मुजफ्फरपुर: राजकीय पॉलिटेक्निक के 30 छात्रों का बुधवार को प्लेसमेंट हुआ है. जिन छात्रों का प्लेसमेंट हुआ है, उन सभी को 2.40 लाख से अधिक का पैकेज मिलेगा. हालांकि, शुरुआती एक साल तक ट्रेनिंग होगी. प्राचार्य डॉ केके सिंह ने बताया कि कैंपस प्लेसमेंट में सफल होकर छात्रों ने संस्थान का मान बढ़ाया है. इसमें सिविल व इलेक्ट्रिकल के 11-11 और मैकेनिकल के आठ छात्र शामिल हैं.
प्राचार्य ने बताया कि आने वाले समय में दो-तीन और कंपनियां संस्थान में प्लेसमेंट के लिए पहुंचेंगी. प्राचार्य के अनुसार जिन छात्रों का प्लेसमेंट हुआ है, इनमें सिविल के इंग्लिश कुमार, सत्यम कुमार, राज कुमार राज, धर्मेंद्र कुमार पांडेय, नीतीश कुमार, रोहित कुमार, आयुष राज, दर्शिल प्रसाद, कुमार शुभम, पंकज कुमार, सत्येंद्र कुमार शामिल हैं. वहीं, इलेक्ट्रिकल के प्रत्युष आनंद, पंकज कुमार गुप्ता, अभिषेक आनंद, रंजन कुमार, गौरव कुमार, अनिरुद्ध कुमार, आदित्य राज, अमन कुमार, ब्रजेंद्र कुमार, प्रियतांशु कुमार और पुनीत सिंह. इसके अलावा मैकेनिकल के हर्ष राज, नीतीश कुमार, रूपेश कुमार, शिवम कुमार, प्रिंस कुमार, अभिमन्यु कुमार, सूरज प्रकाश, प्रतीक अंशु शामिल हैं.






