मुजफ्फरपुर : जिस घर में पांच से 15 वर्ष तक के बच्चे होंगे, उस घर के मुखिया का मोबाइल नंबर आशा कार्यकर्ताओं को रखना होगा।
एईएस पर नियंत्रण के लिए राज्य स्वास्थ्य समिति ने इसका निर्देश सभी जिलों के वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी को दिया है।
राज्य स्वास्थ्य समिति में एईएस के प्रभारी संजय कुमार ने अपने निर्देश में कहा है कि एईएस को नियंत्रित करने के लिए हर जिले में आशा कार्यकर्ता इस उम्र के बच्चों का रोज हालचाल लेंगी।
हर गांव में 60 घर चिह्नित किए जाएंगे जहां पांच से 15 वर्ष तक के बच्चे होंगे। वेक्टर जनित रोग नियंत्रण के राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. विनय कुमार शर्मा ने बताया कि मुजफ्फरपुर समेत सभी एईएस प्रभावित जिलों को निर्देश दिया गया है।
आशा कार्यकर्ताओं के जरिए परिवार के मुखिया का मोबाइल नंबर लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के कंट्रोल रूम में जमा कराया जाएगा और वहां से भी रोज बच्चों का फॉलोअप कराया जाएगा।


