सीवान जिले के नौतन ब्लॉक प्रमुख मीरा देवी के पति और गोपालगंज के बाहुबली सतीश पांडे के करीबी राजेश पांडे को बदमाशों ने रविवार की दोपहर गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। बदमाशों ने राजेश पांडे के सीने को गोलियों से छलनी कर दिया। राजेश केा उपचार के लिए पहले सीवान के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन डॉक्टरों ने स्थिति नाजुक देख गोरखपुर रेफर कर दिया। इस घटना के बाद नौतन इलाके में दहशत का माहौल कायम है।
चुनावी रंजिश की जो रही चर्चा
प्रमुख पति राजेश पांडे को गोली उस वक्त मारी गई, जब वह अपने गांव नौतन थाना इलाके के गलीमापुर स्थित आवास पर थे। बाइक सवार अपराधियों ने वहां पर पहुंचते ही राजेश पांडे पर गोलियां बरसा दीं। राजेश पांडे वहीं गिर गए। उनके सीने में गोली लगी, जिसके कारण परिजनों के बीच अफरातफरी मच गई। सीवान के सदर अस्पताल में एसडीपीओ अशोक कुमार आजाद के पहुंचने से पहले पूरा अस्पताल राजेश पांडे के समर्थकों से भर गया था। प्रमुख पति राजेश पांडे पर हमले को चुनावी रंजिश का परिणाम बताया जा रहा है। एसडीपीओ अशोक कुमार आजाद ने कहा कि मामले की तहकीकात की जा रही है और जल्द से जल्द अपराधी सलाखों के पीछे होंगे।




