बिहार: तेल कंपनियों ने बिहार में पेट्रोल और डीजल की आज की ताजा कीमतें जारी कर दी हैं। पटना, मुजफ्फरपुर, बेगूसराय, भागलपुर, मोतिहारी, बेतिया, पूर्णिया, सीवान, गया, दरभंगा, समस्तीपुर समेत अन्य शहरों में सोमवार 23 जनवरी को पेट्रोल-डीजल के भाव स्थिर हैं। राज्य में लंबे समय समय से तेल की कीमतें नहीं बदली हैं। सभी प्रमुख शहरों के रेट नीचे देख सकते हैं।
हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक राजधानी पटना में बुधवार को एक लीटर पेट्रोल का भाव 107.22 रुपये है। वहीं, डीजल 94.02 रुपये प्रति लीटर की दर से बेचा जा रहा है। गया में पेट्रोल के दाम 108.31 और डीजल के 95.04 रुपये प्रति लीटर है। किशनगंज में राज्य भर में पेट्रोल डीजल सबसे महंगा है।

बिहार के अलग-अलग शहरों में 23 जनवरी 2023 को पेट्रोल-डीजल के दाम

शहर पेट्रोल रु.प्रति लीटर डीजल रु. प्रति लीटर
पटना 107.22 94.02
मुजफ्फरपुर 107.91 94.64
समस्तीपुर 107.37 94.14
सीवान 108.69 95.39
गया 108.31 95.04
भागलपुर 108.26 94.97
मोतिहारी 108.64 95.35
बेगूसराय 106.93 93.73
बेतिया 109.00 95.69
दरभंगा 107.92 94.65
पूर्णिया 108.72 95.40
मुंगेर 109.13 95.78
किशनगंज 109.40 96. 04
बेगूसराय 106.93 93.73
बेतिया 109.00 95.69



