वैशाली: बिहार के वैशाली में ट्रक दुर्घटना हुई है, जिसमें एक ओवरलोड ट्रक रेलिंग से जाकर टकरा गया. सड़क हादसे से तुरंत पहले ही ट्रक चालक ने मोबाइल चेकिंग को ओवरलोडिंग की वजह से 53 हजार रुपये का फाइन भरा था. चंद मिनट बाद ही ने ट्रक ने सड़क पर पलटी मार दिया.

स्थानीय लोगों के प्रयास से ट्रक में फंसे चालक को शीशा तोड़कर बाहर निकाला गया और इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया. जहां उसकी हालत सामान्य बताई गई है. घटना के विषय में बताया गया कि पटना की ओर से ओवरलोड ट्रक हाजीपुर की ओर जा रहा था.
कैसे पलटी ट्रक
हाजीपुर औद्योगिक थाना क्षेत्र स्थित पासवान चौक पर ट्रक के सामने एक बाइक आ गई, जिसे बचाने के चक्कर में ट्रक रेलिंग से जा टकराई और फिर पलट गया. ट्रक के पलटने के पीछे का कारन ओवरलोडिंग बताया जा रहा है. ट्रक पर धान का बोरा लादा गया था जो मापदंड से कई ज्यादा है. मजेदार बात यह है कि ट्रक के पलटी मारने से कुछ दूर पहले ही मोबाइल चेकिंग ने ट्रक को पकड़ा था और बतौर ओवरलोडिंग का फाइल 53 हजार रुपये ट्रक चालक से वसूले गए थे. इसके बाद ट्रक चालक आगे बढ़ा ही था कि घटना घट हो गई. हालांकि कुछ लोगों का मानना है कि ट्रक चालक ने शराब पी रखी थी लेकिन इस बात की कोई भी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है.
ट्रक चालक की हालत स्थिर
सदर अस्पताल में इलाज के दौरान ट्रक चालक धर्मेंद्र यादव ने बताया कि राजगीर से माल लोड हुआ था उसमें थोड़ा बहुत ओवरलोड माल था. मोबाइल साहब ने पकड़ लिया था, जिसके बाद 53 हजार का फाइन भरा था. फाइन भरकर निकल ही रहा था कि यह घटना घट गई. एक मोटरसाइकिल वाला आ गया था जिसको बचाने के चक्कर में गाड़ी पलट गई. वहीं घटना के चश्मदीद स्थानीय मिथिलेश राय का कहना है कि गाड़ी सामने से आई और रेलिंग में टक्कर मारकर पलट गई. ड्राइवर अंदर फंसा हुआ था जिसे शीशा तोड़कर बाहर निकाला गया. बताया जा रहा है कि पुलिस अभिरक्षा में ट्रक चालक का इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है.



