मुजफ्फरपुर: मुजफ्फरपुर जिले की जनसंख्या 48 लाख से बढ़कर 56 लाख हो गई है। पिछले 11 वर्षों में मुजफ्फरपुर की जनसंख्या में आठ लाख की बढ़ोतरी हुई है। जिले की जनसंख्या में आए बदलाव के यह प्रारंभिक आंकड़े यह 21 जनवरी तक कराई गई जाति आधारित गणना के पहले चरण की रिपोर्ट में सामने आए हैं।
जनसंख्या का यह आंकड़ा मकानों की संख्या के आधार पर अनुमानित है। जाति आधारित गणना के बाद अंतिम आंकड़े सामने आएंगे।जाति आधारित गणना के पहले चरण में हुई गिनती में जिले के शहरी व ग्रामीण इलाकों में कुल 10.35 लाख मकान मिले हैं।
हालांकि, जिले में 13.21 लाख मकान होने का अनुमान लगाया गया था। जाति गणना के तहत सात से 21 जनवरी तक चली मकानों की गणना की रिपोर्ट बुधवार को सामान्य प्रशासन विभाग को भेजी गई। जिला प्रशासन की ओर से जिला सांख्यिकी अधिकारी रंजीत कुमार सिन्हा ने सामान्य प्रशासन विभाग को रिपोर्ट सौंपी।
उन्होंने बताया कि एक पखवाड़ तक चले सर्वे में 13.52 लाख परिवारों की सूची बनाई गई। मकान गणना में जिले में साढ़े 13 हजार कर्मी शामिल थे। अब अप्रैल व मई में जाति गणना होगी। इसके लिए राज्य, जिला व प्रखंड के स्तर पर कर्मियों को ट्रेनिंग दी जाएगी।




