मुजफ्फरपुर : 74 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर गुरुवार को पुलिस लाइन ग्राउंड में जिला प्रशासन और पंजाब नेशनल बैंक की टीम के बीच प्रदर्शनी क्रिकेट मैच खेला गया।
इस क्रिकेट में पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए पंजाब नेशनल बैंक की टीम ने निर्धारित 16 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 130 रन बताए। वहीं दूसरी तरफ जिला प्रशासन की ओर से गेंदबाजी करते हुए अभिषेक, खली, मनोज और जितेंद्र ने एक-एक विकेट हासिल किए।
पीएनबी द्वारा बनाए गए 130 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए जिला प्रशासन की ओर से डीएम प्रणव कुमार व एसएसपी राकेश कुमार ने नाबाद 60 रनों की पारी खेली।
डीएम प्रणव कुमार ने 34 गेंदों में ताबड़तोड़ 62 रन बनाए जिसमें 3 छक्के और पांच चौके शामिल है। उसके बाद डीएसपी मुख्यालय और नगर आयुक्त नवीन कुमार ने भी शानदार बल्लेबाजी की। इस तरह से जिला प्रशासन की टीम ने 13 ओवर में ही 131 रनों के लक्ष्य को हासिल कर लिया।
पीएनबी के ओर से राजीव कुमार ने दो विकेट हासिल किए। मैच समापन के पश्चात पीएनबी के राजीव कुमार को सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज,गेंदबाज, नगर आयुक्त नवीन कुमार को सर्वश्रेष्ठ कैच और डीएम प्रणव कुमार को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
वहीं पीएनबी के महाप्रबंधक ने जिला प्रशासन की टीम को विजेता ट्रॉफी और डीएम प्रणव कुमार ने पंजाब नेशनल बैंक के महाप्रबंधक को उप-विजेता की ट्राफी प्रदान की।
वहीं सांस्कृतिक शाखा से अमन मोंटी, काजल राज, प्रियंका राज व आयूषी को भी बेहतरीन कार्यो के लिए पुरस्कृत किया गया। वहीं अवनीश नंदन प्रसाद ने मैच की कॉमेंट्री की। जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी ने धन्यवाद किया।













