मुजफ्फरपुर में शा’तिरों ने NTPC कर्मी को बनाया नि’शाना: न’शाखुरानी गिरोह ने बे’होशी कर लू’टा

मुजफ्फरपुर : मौर्य एक्सप्रेस मे नशाखुरानी गिरोह के शतिरों ने बरौनी एनटीपीसी का इलेक्ट्रिसियन आदेश महतो को अपना शिकार बनाया। उन्हे बेहोशी की हालत मे मुजफ्फरपुर जंक्शन पर उतारकर फरार हो गया । उन्हे रेल पुलिस ने बरामद किया है। बताया जा रहा है की वे प्लेटफॉर्म संख्या 1 पर अचेतावस्था मे पड़े थे। उन्हें रेल पुलिस ने सदर अस्पताल मे भर्ती कराया है। जहा उनका इलाज किया जा रहा है।

मौर्य एक्सप्रेस से आ रहा था बरौनी, नशाखुरानी गिरोह ने बेहोशी कर लूटा |  Barauni was coming from Maurya Express, drug gang looted unconscious -  Dainik Bhaskarजानकारी के अनुसार, सुबह सवा 8 बजे वे जंक्शन पर मौर्य एक्स्प्रेस से आये थे। उन्हे बरौनी उतरना था। सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड मे उन्होंने बताया की वे झारखंड के रजरप्पा थाना के सिकनी गांव के रहने वाले है। मुरि से उन्होंने 15027 मौर्य एक्स्प्रेस पकड़ा था। वे बरौनी के लिए चले थे।

मुजफ्फरपुर जंक्शन कैसे पहुंचे उन्हे जानकारी नही है। साथ ही यहां कौन उतारा, यह भी उन्हे पता नही है। इधर, जीआरपी का कहना है की बेहोशी की हालत मे उन्हे बरामद किया गया है। वे प्लेटफॉर्म संख्या 1 पर थे। इधर, लोगो ने आशंका जताया है की उन्हे नशाखुरानी गिरोह के शातिरो ने अपना शिकार बनाया है।

उनका सामान समेत अन्य चीज लुटकर फरार हो गए है। हालांकि, रेल पुलिस का कहना है की मामले की जाँच की जा रही है। होशए आने के बाद पीआर बांड पर उन्हे परिजनों के हवाले सौप दिया है। मामले मे किसी ने भी शिकायत दर्ज नही कराई है।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading