मुजफ्फरपुर : पटना में सोमवार को आयोजित तृतीय रिपब्लिक कप राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता 2023 के पदक विजेता खिलाड़ियों को रास वर्ल्ड मार्शल आर्टस क्लब,मुजफ्फरपुर में जोरदार स्वागत किया गया।
इस राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में रास वर्ल्ड मार्शल आर्टस के पांच खिलाड़ी भाग लिए थे, जिसमें पांचों खिलाड़ियों ने पदक जीत कर बिहार का नाम रौशन किया। खिलाड़ी तन्नु श्री ब्रांज मेडल, स्वीटी कुमारी, शिवानी कुमारी सिल्वर मेडल, अंश राज ब्रांज मेडल व अद्वितीय अंश ने सिल्वर मेडल हासिल किया।
सभी विजेता खिलाड़ियों और उनके टीम कोच नितेश कुमार को एशिया जेन-डू-शिन कराटे फेडरेशन के चेयरपर्सन सिहान इंजीनियर राहुल श्रीवास्तव व इंडियन जेन-डू-शिन कराटे फेडरेशन की सचिव सेंशई शिल्पी सोनम ने बधाई व शुभकामनाएं दी।





