बक्सर में मूर्ति विसर्जन के दौरान एक युवक का पिस्टल लहराते वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो सरस्वती पूजा के विसर्जन के दौरान का है। जहां एक युवक कभी सिर में पिस्टल बांध कर डांस करता दिखा तो कभी फायरिंग करता हुआ। पुलिस ने वीडियो के आधार पर युवक की पहचान कर ली है। फिलहाल आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
दरअसल, रविवार को अश्लील गाने पर डांस करने हुए एक युवक का वीडियो वायरल हो रहा है। इस दौरान वह पिस्टल से फायरिंग करते हुए के साथ जमकर डांस करते दिख रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार वीडियो मुफस्सिल थाना क्षेत्र के करहंसी पंचायत स्थित लराई गांव का है। युवक की पहचान प्रकाश कुमार सिंह (21 वर्ष), पिता रमेश कुमार सिंह के रूप में की गई। वीडियो रविवार दोपहर का है जो आज वायरल हो रहा।
वहीं, इस संबंध में जब मुफस्सिल थाना इंचार्ज निर्मल कुमार से बात की गई। तो पहले उन्होंने कहा कि मेरे पास वीडियो नहीं आया है। हालांकि थोड़े देर बाद जानकारी दी गई तो कहा कि वीडियो के आधार पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी।



