मां सरस्वती की मूर्ति विसर्जन को जा रहे युवकों पर ह’मला, 5 लोग ज’ख्मी

आरा: भोजपुर जिले के उदवंतनगर थाना क्षेत्र के गजराजगंज ओपी अंतर्गत छोटकी सासाराम गांव में देर रात मूर्ति विसर्जन के दौरान रास्ते से जाने के विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई, जिसमें दोनों पक्षों से 10 लोग गंभीर रुप से जख्मी हो गए। इसके बाद जख्मी में एक पक्ष के पांच लोगों को इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया जहां उनका इलाज कराया जा रहा है। जबकि बाकी अन्य लोगों का इलाज गांव के ही निजी अस्पताल में कराया जा रहा है।

Bhojpur में Maa Saraswati की मूर्ति विसर्जन को जा रहे युवकों पर हमला, 5 लोग  जख्मी - attack on youths going for idol immersion of maa saraswati in bhojpur  5 people injured - Navbharat Times
जानकारी के अनुसार जख्मियों में एक पक्ष से उदवंतनगर थाना क्षेत्र के गजराजगंज ओपी अंतर्गत छुटकी सासाराम गांव निवासी प्रमिला कुंवर, उनका बेटा नीरज सिंह, बबलू सिंह, शुभम सिंह, सोनू कुमार सिंह, राजू सिंह, राजेंद्र सिंह एवं दूसरे पक्ष के तीन अन्य युवक शामिल है।


इधर, नीरज सिंह ने बताया कि देर रात जब वह सरस्वती मां का मूर्ति विसर्जन करने जा रहे थे। तभी दूसरे पक्ष के लोग उस रास्ते से जाने को मना करने लगे। इसको लेकर उनके बीच बहस हुई, जिसके बाद दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए मारपीट शुरू कर दी। सूचना पाकर स्थानीय थाना मौके पर पहुंची और उन्हें समझा-बुझाकर शांत कराया।


इसके बाद थाना की ओर से मूर्ति विसर्जन कराया गया। मूर्ति विसर्जन के बाद जब वे लोग वापस अपने घर लौटे तो दूसरे पक्ष के लोग उसके घर पर आ धमके और घर में घुसकर सभी लोगों की जमकर पिटाई कर दी। जिससे सभी जख्मी हो गए। घटना को लेकर काफी देर तक गांव में अफरा-तफरी मची रही बाद में मौके पर पहुंची स्थानीय थाने की पुलिस ने घायल लोगों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा और वहीं बाकी अन्य लोगों का इलाज गांव के ही निजी अस्पताल में कराया जा रहा है।


वहीं इस मामले में गजराजगंज ओपी इंचार्ज चंदन कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच पूर्व से विवाद चला आ रहा है। जिसको लेकर दोनों पक्षों के बीच मारपीट हुई है। जिसमें एक पक्ष से सात एवं दूसरे पक्ष से तीन लोग जख्मी हैं। हालांकि दोनों पक्षों द्वारा भी कोई लिखित आवेदन नहीं दिया गया है। आवेदन देने के बाद कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

 

 

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading