पटना में अ’पराधी बे’लगाम, पुलिस मुख्यालय के पास जूता दुकानदार को मा’री गो’ली

पटना में सोमवार को बेख़ौफ़ अपराधियों ने एक चप्पल दुकानदार को गोली मार दी। आनन फानन में स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना शास्त्री नगर थाना क्षेत्र के राजा बाजार स्थित दुर्गा मंदिर के पास की है। मृतक दुकानदार संजय साव के पुत्र उज्ज्वल साव उर्फ सोनू उर्फ धौनी (18) बताए जाते हैं। बताया जाता है कि जूता की दूकान उज्जवल के दादा वैद्यनाथ साव की है जिसमें उज्जवल भी अपने दादा के साथ दूकान पर रहता था।

Bihar:पटना में अपराधी बेलगाम, पुलिस मुख्यालय के पास जूता दुकानदार को मारी  गोली - Bihar: Criminals Rampant In Patna, Shoe Shopkeeper Shot Dead Near  Police Headquarters - Amar Ujala Hindi News Liveशाम के करीब साढ़े पांच बज रहे थे और उज्जवल चाऊमिंग खाकर दुकान के अन्दर जा रहा था। तभी बाइक पर सवार गमछे से चेहरे को ढंके हुए अपराधी आए और दनादन तीन गोली उज्जवल के पीठ में दाग दी। गोली लगते ही उज्जवल जमीन पर गिर पड़ा। फिर अपराधी शेखपुरा मोड़ की तरफ फरार हो गए। आनन-फानन स्थानीय लोगों ने उज्ज्वल को आइजीआइएमएस लेकर गए, जहां चिकित्सकों ने उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया। पीएमसीएच पहुंचने पर चिकित्सकों ने उज्ज्वल को मृत घोषित कर दिया। पुलिस कह रही आपसी विवाद
एसएसपी डा. मानवजीत सिंह ढिल्लों के अनुसार वारदात का कारण आपसी विवाद है। परिजन एक युवक पर हत्या का शक जाहिर कर रहे हैं। फ़िलहाल पुलिस उन अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।

सीसीटीवी की आस पर पुलिस 
घटना की सूचना मिलते पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज मिला है लेकिन पुलिस आसपास के अन्य सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाल रही है।


हत्या की असली वजह कहीं ये तो नहीं 

एसएसपी का कहना है कि रविवार को शिवपुरी इलाके में रहने वाले कुछ युवकों से उज्ज्वल की किसी बात को लेकर बहस और फिर दोनों के बीच मारपीट हुई थी। इस मारपीट में एक युवक घायल हो गया था, जो अभी भी इलाजरत है। फिलहाल पुलिस उस घायल युवक से मारपीट की वजह जानने के लिए पूछताछ कर रही है।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading