मुजफ्फरपुर : लू’ट, अ’पहरण व ह’त्या के छह कां’डों का वां’टेड ध’राया

मुजफ्फरपुर: सीतामढ़ी व मुजफ्फरपुर के मोतीपुर में लूट, अपहरण व हत्या की छह घटनाओं में वांटेड विशाल सिंह और उसके साथी छोटू कुमार को पुलिस टीम ने हथियार के साथ गिरफ्तार किया। दोनों को मोतीपुर के नरियार चौक के पास मोतीपुर थानेदार मुकेश कुमार की टीम ने रविवार को दबोचा। शातिर विशाल सिंह ने छह जुलाई 2019 को सीतामढ़ी के नानपुर और 18 जुलाई 2019 को महिंदवारा में लूट की दो वारदात को अंजाम दिया था।

Supaul: Three arrested including the leader of the international gang of  robbery and murder - सुपौल: लूट व हत्या के अंतर्राष्ट्रीय गिरोह का सरगना  सहित तीन गिरफ्तार
मोतीपुर में 19 दिसंबर 2020 को अपहरण के बाद अपहृत की हत्या, तीन अप्रैल 2021 और 25 जून 2021 को मोतीपुर में लूट व डकैती की दो घटनाओं में शामिल था। इन दिनों शराब तस्करी का सिंडिकेट चला रहा था। दूसरे राज्यों से शराब की खेप मंगवाकर उत्तर बिहार के जिलों में छोटे धंधेबाजों को इसकी सप्लाई कर रहा था।

एसएसपी राकेश कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी नरियार के पास शातिर जुटने वाले हैं। पुलिस टीम ने घेराबंदी की। इसमें कांटी थाना के विरपुर पिपराहा निवासी विशाल सिंह और उसके साथी छोटू कुमार को गिरफ्तार किया गया। इनके पास से देसी पिस्तौल, तीन कारतूस और बाइक मिली।

बाइक की जांच की जा रही है। इनकी गिरफ्तारी की सूचना सीतामढ़ी, मोतिहारी और वैशाली पुलिस को दी गई है। तीनों जिलों में इसके खिलाफ आपराधिक कांड दर्ज होने की आशंका है। सीतामढ़ी और मोतीपुर में लूट, डकैती, अपहरण वहत्या की छह घटनाओं में विशाल सिंह वांटेड था।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading