इंटर का एक परीक्षार्थी ऐसा भी : कल शुरू होने वाली है बिहार बोर्ड की इंटर परीक्षा, आज श’राब त’स्करी में गया जेल

जमुई : कल से इंटर की परीक्षा शुरू होने वाली है इस बीच जमुई पुलिस ने एक परीक्षार्थी को शराब तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी मलयपुर थाना की पुलिस ने किया है। गिरफ्तार छात्र की पहचान लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के नजारी गांव निवासी धर्मेन्द्र वर्मा के पुत्र आकाश वर्मा के रूप में की गई है।

इंटर का एक परीक्षार्थी ऐसा भी :कल शुरू होने वाली है बिहार बोर्ड की इंटर  परीक्षा, आज शराब तस्करी में गया जेल - Bihar Board Inter Examinee Went To  Jail For Liquorगुप्त सूचना पर की गई थी घेराबंदी 
इस संबंध में मलयपुर थानाध्यक्ष वीरभद्र सिंह ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक शराब तस्कर जमुई स्टेशन पर डीएमयू ट्रेन से उतरकर ट्रॉली बैग में अंग्रेजी शराब लेकर मलयपुर बाजार की ओर जाने वाला है। सूचना मिलते ही प्रशिक्षु एसआई ब्यूटी कुमारी एवं एएसआई नित्यानंद सिंह को दल बल के साथ तस्कर को गिरफ्तार करने के लिए भेजा गया।

नियत समय पर पुलिस ने एक युवक को ट्रॉली बैग लेकर मलयपुर बाजार की ओर आते देखा। पुलिस ने जब युवक को पूछताछ के लिए रोकना चाहा तो युवक चकमा दे कर भागने लगा। तभी पुलिस ने खदेड़ कर उसे पकड़ लिया । फिर ट्रॉली बैग की तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान उसमें से   रॉयल स्टैज कंपनी के 12 बोतल 750 एमएल अंग्रेजी शराब बरामद हुआ।

रात में करता था होम डिलीवरी 
पुलिस ने उसके विरूद्ध मध निषेद के तहत मामला दर्ज कर लिया है । पुछताछ के दौरान आकाश ने बताया कि वह अपने गांव में चाय की दुकान चलाता है और रात में शराब की होम डिलीवरी करता है।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading