मोतिहारी में NIA का छापा, PFI के तीन सं’दिग्धों को लिया हि’रासत में, पूछताछ जारी

मोतिहारी :एनआईए ने एक बार फिर पूर्वी चंपारण में दबिश दी है। एनआईए पटना और रांची की टीम ने शनिवार सुबह मोतिहारी जिले के चकिया थाना क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई की है। जिला पुलिस के सहयोग से एनआईए ने चकिया के कुअवां गांव में छापेमारी कर तीन लोगों को हिरासत में लिया है, जिन्हें किसी गुप्त स्थान पर रखकर पूछताछ की जा रही है। हालांकि, एनआईए ने किस मामले में कार्रवाई की है, यह स्पष्ट नहीं हो पा रहा है।

मोतिहारी में NIA की छापेमारी, हिरासत में 3 संधिग्ध; PFI के राज्य सचिव के घर भी तलाशी | BIHAR NIA raid Motihari 3 suspects in custody house of state secretary PFI reyaz also searched | TV9 Bharatvarshएसपी कांतेश कुमार मिश्रा ने बताया, पटना और रांची एनआईए की टीम ने जिला पुलिस के सहयोग से चकिया में छापेमारी की है। एनआईए तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। एनआईए ने जिला पुलिस से सहयोग मांगा था, किस मामले में छापेमारी हुई है, उसका स्पष्ट कारण बताना मुश्किल है।

बता दें कि पटना के फुलवारी शरीफ वाले मामले में चकिया का रियाज भी नामजद है और वह एनआईए की गिरफ्त से बाहर है। रियाज भी चकिया के कुअवां का रहने वाला है, जहां शनिवार सुबह एनआईए ने छापेमारी कर तीन लोगों को हिरासत में लिया है। हिरासत में लिए गए तीनों का नाम बताने से पुलिस परहेज कर रही है।

बता दें कि पटना के फुलवारी शरीफ टेटर मॉड्यूल मामले में चकिया का रियाज भी नामजद है। वह काफी समय से एनआईए की गिरफ्त से बाहर है। इस बार भी एनआईए ने जहां रेड डाली है, वह रियाज का गांव कुअवां है। इससे कुछ महीने पहले एनआईए ने रियाज के घर पर पहुंचकर तलाशी ली थी, वहां से कई संदिग्ध दस्तावेजों को जप्त कर अपने साथ ले गई थी। हालांकि, इस पूरे मामले में रियाज के भाई ने मीडिया को नहीं बताया कि उससे क्या सवाल पूछे गए।

 

 

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading