अपनी जमीन में श’राब गड़ा देख वि’रोध किया तो पी’ट-पी’ट कर मा’र डा’ला, पुलिस मौ’न

आरा में पूर्व के विवाद को लेकर एक शख्स की पीट-पीटकर हत्या करने का मामला सामने आया है। जहां मृतक के परिजनों द्वारा गांव के ही कुछ लोगों पर शराब को लेकर हुई पूर्व के विवाद में उनकी पीट-पीटकर हत्या करने का आरोप लगाया जा रहा है। घटना जगदीशपुर थाना क्षेत्र के दुल्हीनगंज स्थित कनक ईट भट्टा के समीप की है। मृतक जगदीशपुर थाना क्षेत्र के सनेया गांव निवासी स्वर्गीय अनंत सिंह के 45 वर्षीय पुत्र चंदीप सिंह हैं। चंदीप सिंह पेशे से किसान थे।

Bihar :अपनी जमीन में शराब गड़ा देख विरोध किया तो पीट-पीट कर मार डाला, पुलिस  मौन - Bihar: When He Protested After Seeing Liquor Buried In His Land, He  Was Beaten Toमृतक के जमीन में शराब रखने और बेचने का है आरोप 
चंदीप सिंह का गांव के ही केदार यादव, विशेश्वर यादव, कमलेश यादव सहित 4 लोगों से पूर्व का विवाद चला रहा था। मृतक के परिजनों का कहना है कि ये चारों आरोपी चंदीप सिंह के खेत में अवैध शराब को छुपाकर बिक्री किया करते थे। जिसका चंदीप सिंह और उनके परिजनों द्वारा विरोध किया जा रहा था। इसको लेकर पहले भी मृतक और उसके परिवार वालों के साथ मारपीट हुई थी। गुरूवार की रात चंदीप सिंह अपने घर से शौच के लिए गए हुए थे। तभी नामजद लोगों ने घेर कर उनकी पीट पीट कर हत्या कर दी ।

पहले भी मिली थी जान से मारने की धमकी
मृतक के परिजनों के अनुसार गांव के इन 4 लोगों द्वारा उनके खेत में शराब रखकर खरीद बिक्री किया जा रहा था.जहां उन लोगों द्वारा विरोध करने पर मारपीट भी की गई थी और जान से मारने की धमकी भी दी गई थी। जब वो गुरूवार की रात शौच के लिए घर से बाहर गए थे, इसी दौरान उन लोगों द्वारा चंदीप की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। इधर घटना की सूचना मिलने के बाद जगदीशपुर थाना प्रभारी विलास पासवान दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन में जुट गए।

क्या कहती है पुलिस
घटना के संबंध में जगदीशपुर थाना प्रभारी विलास पासवान का कहन है कि घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है ।.लेकिन रात्रि में सूचना मिलने के बाद हम लोग ईट भट्ठा पर पहुंचे तो वहां चांदीप सिंह मृत पड़े हुए थे । थाना प्रभारी से मृतक के परिजनों का शराब मामले को लेकर पीटकर हत्या करने का आरोप लगाए जाने की बात पूछने पर  थानाध्यक्ष का कहना है कि इस तरह की बातें अभी फिलहाल संज्ञान में नहीं आई हैं । अगर परिजन लिखित आवेदन देते हैं तब इस बिंदु पर भी जांच की जाएगी और आरोपियों पर सख्त कानूनी कार्रवाई भी होगी।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading