बेगूसराय: जिला पुलिस ने स्वर्ण आभूषण दुकानों में चोरी और लूट करने वाले गिरोह का खुलासा किया है। पुलिस ने इस अंतर जिला गिरोह के चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है। यह गिरोह बिहार के बेगूसराय,समस्तीपुर सहित कई जिलों में लगातार चोरी और लूट की घटनाओं को अंजाम दे रहा था।
गिरफ्तार बदमाशों में से एक उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। दरअसल दिसंबर और जनवरी में जिले के बखरी ,मंझौल तेघरा इलाके में तीन स्वर्ण आभूषण दुकानों में चोरी और लूट की घटनाओं के साथ-साथ पेट्रोल पंप व्यवसाई से आंख में मिर्ची डालकर लूट की घटना को अंजाम दिया गया था। इसी की जांच के दौरान पुलिस को अपराधियों का सुराग मिल गया।

ऐसे पकड़े गए अपराधी
मंझौल में ज्वेलर्स दुकान में लूट के बाद सीसीटीवी कैमरे में सात संदिग्धों की तस्वीर कैद हुई थी। जिसका पहनावा पूर्णिया और कटिहार के कोढ़ा गिरोह से मिलता-जुलता था लेकिन पुलिस टीम ने बेगूसराय से ही 4 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि चारों बदमाश पहनावा जानबूझकर उस तरह का रखते थे ताकि पुलिस गुमराह होकर कटिहार और पूर्णिया के गिरोह पर शक कर गुमराह हो जाए।




