गया जिले के इमामगंज थाना क्षेत्र के मोहनपुर टोला गांव में मंगलवार तड़के दलित अधेड़ की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी गई। मृतक झाड़-फूंक का काम करता था। जिसकी पहचान कृष्णा भारती के रूप में हुई है। जिसकी लाश जलमार्ग के करीब पड़ी मिली। जिसके बाद पुलिस को इस पूरे मामले की जानकारी दी गई।
भूत भगाने के चक्कर में हत्या
मृतक की पत्नी रीता देवी ने बताया कि कृष्णा भारती कई सालों से झाड़-फूंक का काम करता था। लगभग 3 बजे उनके पास किसी व्यक्ति का फोन आया, जिसने भारती को भूत भगाने के लिए अपने घर बुलाया। भारती वहां गया लेकिन वापस नहीं लौट सका। सुबह ग्रामीणों ने उसका शव देखा। उसका गला रेता हुआ था और शरीर पर धारदार हथियार के कई घाव थे। रीता ने कहा कि उसके पति की निर्मम हत्या के पीछे झाड़-फूंक का हाथ है। उन्होंने हत्यारों के लिए फांसी की सजा की मांग की।
कॉल डिटेल से आरोपी की तलाश
वहीं पुलिस को शक है कि शख्स की हत्या कहीं और की गई थी और शव को उसके गांव के बाहर फेंका गया। इमामगंज के अनुविभागीय पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) मनोज राम ने कहा कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि हत्या भूत भगाने से संबंधित थी। मृतक की पत्नी के बयान पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस कॉल डिटेल की जांच कर हत्यारों की पहचान कर गिरफ्तारी में जुटी है। इससे पहले, बीते साल नवंबर में एससी महिला को डायन बताकर मगरा थाना क्षेत्र से सटे पचमाह गांव में उनके घर के अंदर दिनदहाड़े जिंदा जला दिया गया था।




