बांका : धर्मराय गांव में शुक्रवार को भाई द्वारा बहन से मारपीट करने का विरोध करने पर चाचा को कुल्हाड़ी से हमलाकर जख्मी कर दिया। जख्मी श्रीधर सिंह उर्फ बबलू सिंह का प्राथमिक उपचार रेफरल अस्पताल में किया गया। जख्मी ने बताया कि उसके बड़े भाई का दो वर्ष पूर्व निधन हो गया था।
उसका भतीजा मंजेश सिंह अपनी अविवाहित सगी बहन पूजा कुमारी को बेवजह मारपीट करता है। शाम को जब वह अमरपुर से वापस घर लौटा तो भतीजी पूजा ने घटना की जानकारी दी। इसको लेकर वह समझाने मंजेश सिंह के घर गए। इसी पर मंजेश सिंह ने कुल्हाड़ी से हमलाकर जख्मी कर दिया। पूजा कुमारी ने बताया कि वह गांव में ही छोटे-छोटे बच्चे को ट्यूशन पढ़ाकर अपना खर्चा चलाती है।
लेकिन उसका बड़ा भाई मंजेश सिंह अक्सर गाली-गलौज और मारपीट करता है। उसने चाचा बबलू सिंह से शिकायत की तो उन्हें भी कुल्हाड़ी से हमलाकर जख्मी कर दिया। रेफरल अस्पताल में जख्मी का प्राथमिक उपचार डॉ. अशोक कुमार साह ने किया। जख्मी के आवेदन पर पुलिस जांच कर रही है।


