आरा: बिहार के आरा में अपराधियों ने दो लोगों को गोली मार कर सनसनी फैला दी। पहली घटना शहर के टाउन थाना क्षेत्र के बुढ़िया माई स्थित शीतल टोला मुहल्ले की है। यहाां रविवार की रात पैसा देने से मना करने पर हथियारबंद बदमाशों ने एक स्वर्ण व्यवसाई को गोली मार दी। जख्मी व्यवसाई को गोली सीने के दाहिने तरफ लगी है। गोली लगते ही वह खून से लथपथ जख्मी हालत में जमीन पर गिर पड़ा। इसके बाद दोनों हथियारबंद बदमाश मौके से फरार हो गए।
जिसके बाद परिजन उसे इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाए और फिर उसे बाबू बाजार स्थित निजी अस्पताल ले जाया गया जहां उसका इलाज कराया जा रहा है। घटना के बाद आसपास के इलाके में सनसनी मच गई है। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना घटनास्थल पर पहुंच मामले की छानबीन में जुट गई है।
जूलरी कारोबारी को मारी गोली
जानकारी के अनुसार जख्मी व्यवसाई टाउन थाना क्षेत्र के शीतल टोला मोहल्ला निवासी 35 वर्षीय अर्जुन सोनी है। वहीं दूसरी घटना आरा शहर के नवादा थाना क्षेत्र में घटी है जहां मौलाबाग स्थित टोलन बाबा के मंदिर के समीप रविवार की रात हथियारबंद बदमाशों ने पहले किशोर से पता पूछा। इसके बाद उसे गोली मार दी। जख्मी किशोर को गोली दाहिने पैर में घुटने के नीचे लगी है। जिसके बाद उसे जख्मी हालत में परिजन इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल ले आए। जानकारी के अनुसार जख्मी किशोर नवादा थाना क्षेत्र के मौलाबाग मोहल्ला निवासी संजय कुमार यादव का 16 वर्षीय पुत्र नवनीत कुमार यादव है।
आरा में युवक को भी मारी गोली


