नवादा : आगे-आगे बदमाश और उसके पीछे पीछे पुलिस को आपने जरुर देखा होगा लेकिन क्या कभी आपने ऐसा देखा जिसमें पुलिस बड़े आराम से आगे-आगे चल रही हो और उसके पीछे-पीछे हाथ में हथकड़ी लगा आरोपी चल रहा हो और वह भी हथकड़ी में लगा रस्सी आरोपी के हाथ में हो।
अगर आपने ऐसा नहीं देखा है तो नवादा पुलिस के इस वायरल वीडियो को जरुर देखिए। नवादा पुलिस की लापरवाही का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें सदर अस्पताल में एक कैदी खुलेआम हाथ में हथकड़ी लगे रस्सी को खुद पकड़ कर पुलिस के पीछे पीछे घुमते हुए नजर आ रहा है। जब लोग उसका वीडियो बनाने लगे तब पुलिस कर्मी दौड़कर कैदी के हाथ से रस्सी को अपने हाथ में ले लिया और फिर उसे मेडिकल जांच के लिए ले गया।
इस आरोप में पुलिस ने किया था गिरफ्तार गिरफ्तार युवक कौआकोल थाना क्षेत्र के पचंबा गांव निवासी स्व दशरथ साव का पुत्र पंकज साव है। पुलिस ने इसको शराब के नशे में अपने भाई के साथ मारपीट करने का आरोप है। इसी मामले में पुलिस ने पंकज साव को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने आरोपी को मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल भेजा था।

पहले भी पुलिसकर्मी की लापरवाही से फरार हुए हैं कैदी
पुलिस कर्मियों की इस लापरवाही के कारण पहले भी कई बार कैदी फरार हो चुके हैं। नगर थाना क्षेत्र के खुरी नदी पुल पर एकम कैदी फरार हो गया था। फरार कैदी को गोविंदपुर थाना की पुलिस डीसी यादव उर्फ़ विक्की कुमार को ऑटो से पेशी के लिए कोर्ट ले जा रही थी।



