पटना. केंद्रीय गृह राज्यमंत्री और भाजपा नेता नित्यानंद राय ने दावा करते हुए कहा है कि राष्ट्रीय जनता दल ही जनता दल यूनाइटेड को तोड़ने में लगी हुई है. उन्होंने राजनीतिक गलियारों में चल रही चर्चा का हवाला देते हुए दावा किया कि जदयू बिना जनाधार की पार्टी हो गई है और नीतीश कुमार हताश और निराश हो गए हैं. उनको भय है और वे तेजस्वी यादव के सभी क्रियाकलापों से अवगत हैं. दूसरी ओर आरजेडी के लोग जेडीयू के विधायकों को तोड़ने की कोशिश में लगे हैं.
नित्यानंद राय ने कहा, तेजस्वी यादव और ललन सिंह का एक दूसरे पर पलटवार होता है. जहां बिना नीति बिना सिद्धांत के समझौते होते हैं वहां इसी तरीके की बात होती है. महागठबंधन की सरकार ने बिहार को बर्बाद कर रखा है. प्रदेश बदनाम हो रहा है और राज्य के लोग भय के वातावरण में जी रहे हैं. विधि व्यवस्था चौपट हो गई है और खुलेआम अपराधी गोलीबारी कर रहे हैं. रोज जघन्य वारदातों की खबरें सामने आ रहीं हैं. बालू माफियाओं और अपराधियों का राज हो गया है.
नित्यानंद राय ने कहा बिहार में महागठबंधन के खिलाफ लोगों में आक्रोश है. लोकसभा चुनाव 2024 में हम 40 की 40 सीटें जीतेंगे. बिहार के विकास की धारा जो दिल्ली से निकलकर चलती है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के भागीरथ प्रयास से विकास की गंगा बिहार में बह रही है. उसको रोकने का अभी महागठबंधन प्रयास कर रहा है, उसको हम रोकने नहीं देंगे.
नित्यानंद राय ने कहा कि कांग्रेस अलबला गई है. किस तरह से हताश हो गई है. एक फैमिली की पार्टी रह गई है. गरीबों के मसीहा प्रधानमंत्री को आज कांग्रेस के नेताओं द्वारा जो अनाप-शनाप बोला जा रहा है. यह बहुत ही को निंदनीय है. कांग्रेस को देश की जनता बिहार की जनता और उसके गठबंधन करने वाले सभी पार्टियों को चुनाव में बता देगी.
गृह मंत्री अमित शाह के दौरे को लेकर महागठबंधन द्वारा किए गए हमले पर नित्यानंद राय ने कहा कि अमित शाह ने नफरत की राजनीति नहीं की है. नफरत करने वाले ये लोग हैं. किसी को प्रताड़ित कर किसी को अपमानित कर वोट के लिए क्या सामंजस्य स्थापित करता है क्या. देश की आंतरिक सुरक्षा प्रधानमंत्री के नेतृत्व में गृह मंत्री ने स्थापित किया है. अनुच्छेद 370 हटाने से और राम जन्मभूमि बनने से उनको तकलीफ हो रहा है.


