तेजस्वी के मंत्री सुरेंद्र यादव ने अग्निवीरों को हिजड़ा बताया, कहा- भारत का नाम होगा हिजड़ों की फौज

बिहार : बिहार में बेलगाम बयानबाजी कर रहे राजद के मंत्री अब सेना का भी अपमान करने पर उतरे हैं। राजद के मंत्री सुरेंद्र यादव ने अब अग्निवीरों को हिजड़ा करार दिया है। सुरेंद्र यादव ने कहा कि भारतीय सेना का नाम होगा-हिजड़ों की फौज। बता दें कि सुरेंद्र यादव बिहार के सहकारिता मंत्री हैं। किसी दौर में मगध इलाके के आतंक माने जाते थे। अब राज्य सरकार में मंत्री हैं। इन दिनों वे कटिहार में कैंप कर 25 फरवरी को पूर्णिया में होने वाली महागठबंधन की रैली के लिए भीड जुटाने में लगे हैं. कटिहार में ही मीडिया से बात करते हुए सुरेंद्र यादव ने अग्निवीरों को हिजड़ा करार दिया।

7 बार रहे विधायक, संसद में फाड़ दी थी बिल की कॉपी, ऐसी है दबंग सुरेंद्र यादव  की कहानी - Surendra prasad yadav political career belaganj rjd bihar vidhan  sabha election 2020 tstb - AajTakमंत्री सुरेंद्र यादव ने कहा-आज से ठीक साढ़े 8 साल के बाद देश का नाम कहा जायेगा हिजडों की फौज. ये मैं बोलता हूं. साढ़े 8 के बाद जितना पुराना पुराना सेना वह सब रिटायर कर जायेगा. ये जो साढ़े 4 के अग्निवीर वाले हैं, ये लोग जब बहाल होंगे तो इनका तो ट्रेनिंग ही पूरा नहीं होगा. ये क्या कर लेंगे.

सैनिक का तो शादी ब्याह नहीं होगा

सुरेंद्र यादव ने कहा –अग्निवीर वाला सब चल आयेगा रिटायर होगा तो शादी-ब्याह के लिए लोग आयेगा. पूछेगा-क्या नाम है बाबू, क्या करते हो. जवाब मिलेगा-रिटायर फौजी हैं. उनका ब्याह होगा. लोग कहेगा- जब रिटायर कर ही गया है तो परमानेंट न रिटायर है. कहां इसको बेटी देकर बर्बाद करेंगे. सुरेंद्र यादव ने कहा-बेटी का ब्याह करने के लिए आदमी भाग जायेगा. गाड़ी से आय़ा होगा तो गाड़ी छोड़ कर भाग जायेगा.

सुरेंद्र यादव से सवाल पूछ रहे मीडियाकर्मियों ने सेना के लिए हिजड़ों की फौज कहे जाने पर आपत्ति जतायी. लेकिन मंत्री सुरेंद्र यादव अपनी बात से पीछे नहीं हटे. उन्होंने कहा कि साढ़े चार साल में कौन सेना तैयार होगा. हम सही कह रहे हैं. अग्निवीर वाला जो प्रस्ताव लाया उसको फांसी पर चढ़ाओ.

मंत्री सुरेंद्र यादव के इस बयान पर राजद नेता शक्ति सिंह यादव ने कहा कि हमने वीडियो देखा नहीं है देखने के बाद इस पर बात करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि देश की सेना देश का गौरव है और हम देश की सैनिक को सैल्यूट करते हैं। भीरतीय सेना जागती हैं तब हम सोते हैं। भाजपा किस संदर्भ में कहा ले जाना चाहती है चीजों को वो अलग विषय हैं। बता दें कि बिहार में राजद के मंत्री लगातार विवादास्पद बयान दे रहे हैं. इससे पहले राजद के मंत्री चंद्रशेखर औऱ आलोक मेहता के बयानों को लेकर काफी विवाद हो चुका है. अब सुरेंद्र यादव ने तो सेना को ही हिजड़ों की फौज करार दिया है.

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading