जमुई: बिहार में शराबबंदी के बावजूद शराब की तस्करी की जाती है. इसी कड़ी में जमुई में विदेशी शराब के कई कार्टन के साथ तीन तस्करों को पिकअप वाहन के साथ पकड़ा गया है. वाहनों की जांच करते हुए जानकारी मिली कि पिकअप वाहन से शराब का खेप लाया जा रहा है. जिसके बाद उत्पाद विभाग और जिला पुलिस ने मिलकर कार्रवाई की और उस सब्जी लदे पिकअप वाहन की जांच पड़ताल की. जिसमें पाया कि सब्जी के नीचे शराब के कई कार्टन भरे पड़े हैं. जिसे पुलिस ने बरामद किया है. इसके साथ ही वाहन में मौजूद तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है.
पकड़ी शराब की खेप
सूचना मिलने के बाद जमुई उत्पाद अधीक्षक संजीव कुमार ठाकुर ने बताया कि इस खेप को होली पर्व के मौके पर खपाने की तैयारी चल रही थी. बताया जाता है कि उत्पाद विभाग की टीम हर समय चौबीस घंटे में सातों दिन उत्पाद विभाग की टीम इनको पकड़ने में लगी रहती है. इसी क्रम में गुप्त सूचना मिलते ही जमुई और झारखंड के रास्ते पर जांच पड़ताल अभियान चलाकर उत्पाद पुलिस की टीम ने तस्कर को धर दबोचा.

171 लीटर शराब जब्त
पहली घटना में सोनो थाना क्षेत्र से पिकअप वाहन का उत्पाद पुलिस ने डुमरी, झाझा में पीछा किया. उसके बाद जिले में उत्पाद पुलिस की भी एक टीम तैयार थी. वहीं हर तरफ से टीम ने घेरकर उक्त पिकअप वाहन को पकड़ा. पकड़े गए वाहन में छानबीन करते हुए पुलिस ने सब्जी के बोरे के नीचे छुपाकर रखे गए 171 लीटर विदेशी शराब को बरामद किया. वहीं वाहन चालक देवघर (झारखंड) निवासी भवेश दास को भी गिरफ्तार किया.
603 लीटर जब्त
दूसरी घटना में जिले के चकाई चेकपोस्ट पर उत्पाद विभाग की पुलिस टीम ने वाहन चेकिंग अभियान चला रखी थी. उसी समय एक पिकअप वाहन को पकड़कर जांच पड़ताल किया गया जिसके अंदर भी 603 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया. इस वाहन से दो तस्कर बॉबी कुमार और राजा को पकड़ा है. इन दोनों तस्करों को बेगूसराय का निवासी बताया जाता है.
डीएम ने दिए निर्देश
दूसरी तरफ जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह के निर्देश पर उत्पाद विभाग की टीम ने सुबह शाम और रात में काम करने वाली गश्ती दल की दो टीमें तैयार की है. जो सिर्फ सूचना मिलते ही तत्काल कार्रवाई में लग जाती है. इधर, उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि उत्पाद पुलिस की टीम ड्रोन, डॉग स्क्वायड, चेकपोस्ट पर गश्ती आदि के माध्यम से शराब के कई शराब को पकड़ी जाती है.


