समस्तीपुर: समस्तीपुर जिले के पटोरी अनुमंडल मुख्यालय पर धरना दे रहे सहारा इंडिया के खाता धारियों की सभा में स्थानीय विधायक राजेश कुमार को उस समय लोगों की विरोध झेलनी पड़ी, जब आंदोलनकारियों ने सभा के दौरान उनसे माइक छीन ली। बताया गया है कि विधायक अनुमंडल कार्यालय की ओर से गुजर रहे थे। इसी दौरान उन्होंने सहारा इंडिया के खाता धारियों द्वारा दिए जा रहे धरना को देखा, जिस पर वह मंच पर पहुंच गए और लोगों से कहा कि वह अपनी समस्या इन्हें बताएं। मामले को लेकर वह विधानसभा में उठाएंगे।

हालांकि, इसी दौरान आंदोलन का नेतृत्व कर रहे सुरजीत श्यामल यह कहते हुए विधायक से माइक छीन लिए कि आपको सभी समस्याओं की जानकारी पूर्व में दी जा चुकी है। आप झूठ बोल रहे हैं, आपको बुलाया नहीं था आप जाइए।
वायरल हो रहे वीडियो में विधायक द्वारा जब सभा को संबोधित किया जा रहा था तो सुरजीत कुमार द्वारा विधायक से माइक छीन ली जाती है और हाथ जोड़कर उन्हें जाने को कहा जाता है। अब यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। हालांकि, कुछ लोगों द्वारा बीच- बचाव कर विधायक को दोबारा माइक लौटाया जाता है और वह सभा को संबोधित करते हुए कहते हैं कि पूर्व में भी सांसद रामकृपाल यादव ने इस मुद्दे को लोकसभा में उठाया था, वह दोबारा विधानसभा में इस मुद्दे को उठाएंगे।
इस मुद्दे पर विधायक ने क्या कहा…
मोहिउद्दीन नगर के विधायक राजेश कुमार ने बताया कि सहारा इंडिया के खाताधारियों की सभा चल रही थी, वह उक्त रास्ते से जा रहे थे। इसी दौरान कुछ लोगों ने उन्हें सभा में चलने के लिए कहा। वह सभा में चले गए और लोगों को कहा कि आप अपनी पूरी समस्या मुझे बताइए मैं विधानसभा में उठा लूंगा। लेकिन तथा-कथित कुछ लोगों द्वारा गलत ढंग से उनके साथ पेश आया गया, जिस पर उन्होंने कहा कि कुछ तो मैनर सीखिए।

इसी बात पर युवक ने उनसे माइक ले ली थी। जबकि वह उनकी समस्याओं को विधानसभा में उठाने की बात कह रहे थे। उन्होंने कहा कि सभा में उनके कई विरोधी लोग शामिल थे, जिस कारण इस तरह का व्यवहार किया गया। बाद में लोगों ने माइक को वापस की, उसके बाद उन्होंने सभा को संबोधित किया।


