बिहार के शिक्षा मंत्री बोले- रामायण से कचरा हटाएं, कुमार विश्वास ज्ञान बेच रहे

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के शिक्षा मंत्री प्रो. चंद्रशेखर अपनी बात पर न केवल कायम हैं, बल्कि दो कदम आगे बढ़ गए हैं। उन्होंने बिहार विधानसभा में बजट सत्र के दौरान पत्रकारों से कहा कि रामायण में कचरा है, उसे हटाना होगा। चंद्रेशेखर ने ‘अपने-अपने राम’ कार्यक्रम या कुमार विश्वास का नाम नहीं लिया, लेकिन बोला कि जो सच है, उसकी अपने ढंग से व्याख्या करने वाले आने वाले थे लेकिन नहीं आए।

Kumar Vishwas on Bihar Education Minister Chandrashekhar Yadav  Ramcharitmanas Statement Said can he Live saying on Other Religion - India  Hindi News - दूसरे धर्म पर बोलते तो जिंदा रह पाते? रामचरितमानस को नफरत  फैलाने वाला बताने पर बिहार के शिक्षा मंत्री ...शिक्षा मंत्री ने कहा- शूद्र को मना था पढ़ना
शिक्षा मंत्री प्रो. चंद्रशेखर ने कुमार विश्वास को लेकर कहा- “आने वाले तो थे। ज्ञान को बेचने वाले लोग, चैरिटी शो करने वाले लोग आने वाले थे। क्यों नहीं आए?” इसके बाद वह रुके और बोलने लगे- “शास्त्र में जो अर्थ लिखा हुआ है…उसका प्रसंग आप बताओगे! हमने पहले कहा है कि शूद्र अब पढ़ लिख गया है भाई। जब वंचित था पढ़ाई से, ज्ञान से। बाबा साहब अंबेडकर का आशीर्वाद-कृपा है। महात्मा फुले, लोहिया जी…वीपी सिंह साहेब का। अगर शूद्र आज की तारीख में पढ़-लिख गया है। हजारों साल पहले उनको पढ़ने का मना था भाई।”
शूद्र अब कैसे इसे अमृत मान ले?: चंद्रेशखर

शिक्षा मंत्री प्रो. चंद्रशेखर ने कहा- तब तो नहीं पढ़ता था। अपमानजनक कही गई बातों को भी सम्मान-आशीर्वाद समझता था। जब पढ़-लिख गया है। शास्त्र का अर्थ समझ सकता है। हिंदी-अंग्रेजी को पढ़-लिख सकता है। संस्कृत को पढ़ सकता है। अब आपत्तिजनक और अपमानजनक बातों को आशीर्वाद और अमृत कैसे मान ले? जो देश को चला रहे, उनके सामने मैंने अपनी बात रखी है कि वह रामायण के कचरे को हटाएं। राम मनोहर लोहिया ने भी कचरा हटाने कहा था। मैं लोहिया या अंबेडकर से बड़ा नहीं हूं।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading