बगहा: बिहार के बगहा में कमरे से किशोरी का शव बरामद हुआ है. मामला नगर थाना अंतर्गत बबूई टोला मोहल्ला का है. जहां मां की डांट एक किशोरी की इतनी नागवार गुजरी कि उसने आवेश में आकर आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि मां घर में काम के लिए डांटने के बाद घर के पीछे खेत में सब्जी लाने के लिए गई थी. उसी वक्त नाराज किशोरी आत्महत्या कर ली. जब मां सब्जी लेकर घर के अंदर पहुंची तो देखा कि रूम का दरवाजा बंद है. उसने बेटी को आवाज लगाना शुरू किया लेकिन जब अंदर से आवाज नहीं आई तो उसने खिड़की से अंदर झांक कर देखा तो उसका शव पड़ा हुआ था.
मां के शोर से आए पड़ोसी
घर के अंदर आई मां ने जब बेटी शव देखा तो जोर-जोर से चिल्लाने लगी. जिसके बाद आसपास के लोग जमा हो गए और फिर दरवाजे को तोड़ कर लड़की के शव को बाहर निकला गया. हालांकि किशोरी की मौत तब तक हो चुकी थी. इस बीच मोहल्ले के लोगों ने इसकी सूचना नगर थाना पुलिस को दे दी. जानकारी मिलते ही पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंच गई और शव को अपने कब्जे में लेकर अनुमंडल अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
मां ने दिया आवेदन
आत्महत्या करने वाली 16 वर्षीय किशोरी नगर थाना क्षेत्र की रहने वाली थी. इस घटना के संदर्भ में जानकारी देते हुए नगर थाना प्रभारी सतीश कुमार ने बताया कि मां मनमति देवी के द्वारा एक आवेदन मिला है. जिसके आधार पर पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. वहीं घटना के बाद से किशोरी की मां का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है.




