मुजफ्फरपुर: शहर में आज पीएमईजीपी और पीएमएफएमई के तहत प्राप्त आवेदनों को स्विकीर्ति दे दी गई है। डिस्पर्समेंट को लेकर बैंक वार बैंकरों के साथ प्रधान सचिव उद्योग विभाग के संदीप पौंड्रिक ने समीक्षा किया।
सेंट्रल बैंक, यूनियन बैंक और यूको बैंक द्वारा लक्ष्य से काफी कम उपलब्धि रहने पर नाराजगी व्यक्त की गई। पीएमईजीपी में 11 के विरुद्ध मात्र 4 की स्वीकृति की गई थी। पीएमएफएमइ में भी आवेदन अधिक जेनरेट करने की निर्देश दिया गया। डीडीसी को सभी बैंकों के साथ पुनः समीक्षा का निर्देश दिया गया।






