नालंदा: बिहार के नालंदा में ऑटो पलटने से मजदूर की मौत हो गई. दीपनगर इलाके के गोलापुर में गड्ढे में ऑटो पलटने से मजदूर के साथ कई लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए. स्थानीय लोगों ने ऑटो को गड्ढे में पलटने के बाद आनन-फानन में इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया. जहां इलाज से पहले ही मजदूर की मौत हो गई. मृतक की पहचान गोरखपुर गांव निवासी नीतीश कुमार के रूप में हुई.
ऑटो पलटने से मजदूर की मौत
मृतक मजदूर नीतीश के परिजनों ने बताया कि वह अपने ससुराल बेले गांव से अपने घर गोलापुर लौट रहा था. इसी दौरान गोलापुर गांव के पास ऑटो अनियंत्रित हो गई और जाकर गड्ढ़े में पलट गई. इस घटना में उस टेंपो में सवार कई लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए. स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल गए. हालांकि मजदूर की मौत हो गई.
2 घंटे तक किया जाम
जानकारी मिलते ही ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग करते हुए बिहारशरीफ परवलपुर मुख्य सड़क मार्ग को पूरे 2 घंटे तक जाम कर दिया. जिससे कई वाहनों की मुख्य मार्ग पर लंबी जाम लग गई. जबकि सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस प्रशासन ने जाम को हटवाया. इसके साथ ही पुलिस ने मृतक मजदूर के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेज दिया.
बीडीओ ने दिए सहायता राशि
इधर, प्रखंड विकास पदाधिकारी अंजन दत्ता ने सरकारी योजना के तहत मिलने वाली हर सहायता राशि देने की सांत्वना देते हुए तत्काल मुख्यमंत्री पारिवारिक लाभ योजना से 20 हजार रुपये की सहायता राशि प्रदान की.