बिहार: बच्ची को पहले ग’र्म आ’यरन से दागा, फिर चे’हरे पर के’रोसिन डा’ल ज’लाया…

आरा: भोजपुर जिले के तियर थाना क्षेत्र में एक बच्ची को पहले ग’र्म आ’यरन से दागा गया। फिर उसके चे’हरे पर के’रोसिन तेल छिड़ककर नि’र्मम तरीके से जला दिया गया। इस वारदात में उसकी द’र्दनाक मौ’त हो गई। जिसके बाद परिवार में कोहराम मच गया। झुलसी बच्ची ने पीएमसीएच, पटना में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। घटना पांच मार्च की बताई जा रही है। मृतक 12 साल की मंजू (बदला हुआ नाम) अंशु कुमारी तीसरी क्लास में पढ़ती थ। घटना के बाद बच्ची के दादा के बयान पर संबंधित थाने में तीन नामजद समेत एक अज्ञात युवक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। थाने में दर्ज मामले में पारस गिरी, कमलेश गिरी की पत्नी दुर्गा देवी और पुत्री खुशी कुमारी को नामजद आरोपी बनाया गया है।

भोजपुर: आरा में कमरे में बंद करके किशोरी से हैवानियत, शरीर पर आयरन से दागा;  फिर केरोसिन तेल छिड़ककर जलाया, मौत - brutality with teenage girl Locked in  a room stained with

वारदात के बाद आरोपी फरार

वा’रदात के बाद से ही सभी आरोपी फरार हैं। हालांकि, घटना का ठोस कारण खु’लकर सामने नहीं आया है। चर्चा है कि आरोपी पक्ष की एक लड़की पर किसी तरह का आरोप लगाए जाने को लेकर वारदात को अंजाम दिया गया है। इधर, प्राथमिकी में मृ’तका के दादा ने कहा है कि उनकी नातिन गांव के ही एक प्राइवेट स्कूल में तीसरी कक्षा में पढ़ती थी। पांच मार्च को वह घर से पिकनिक का सामान लेकर अन्य लड़कियों के साथ स्कूल गई हुई थी। अन्य लड़कियां दोपहर 11 बजे वापस घर आ गईं। लेकिन, वो नहीं लौटी तो घरवालों ने खोजबीन शुरू की। खोजबीन के दौरान पता चला कि गांव की ही एक युवती खुशी कुमारी उसे लेकर अपने घर की तरफ जा रही थी। जब उसके घरवाले खुशी के घर के पहुंचे तो पाया कि दरवाजे पर ताला लगा है लेकिन घर में हलचल हो रही है। पूछने पर घर के लोगों ने उनकी बच्ची के वहां आने की बात से साफ इनकार किया।

ताला बंद घर में मिली बच्ची

बाद में जब परिजन घर की छत पर स्थित एक कमरे में पहुंचे तो पाया कि बच्ची अ’र्द्धनग्न अवस्था में बे’होश वहां पड़ी थी। आयरन से उसे कई जगह दागा गया था। इसके अलावा केरोसिन तेल छिड़ककर उसके चेहरे को जला दिया गया था। बच्ची की गर्दन पर रस्सी से गला घोंटने का भी निशान था। नौ मार्च को दर्ज हुई प्राथमिकी के अनुसार, बेहोशी की अवस्था में उसे बिहिया स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया। जहां से सदर अस्पताल आरा रेफर कर दिया गया।उसी रात बच्ची की अवस्था को खराब देखते हुए सदर अस्पताल से पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया गया। शनिवार को उसकी मौत हो गई। घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने थाने पर जमकर हंगामा मचाया और सड़क जाम कर आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन किया। इस मामले खबर लिखे जाने तक पुलिस की तफ्तीश जारी थी।

 

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading