मुजफ्फरपुर: जिले के अहियापुर में रहने वाली किन्नर और बोचहां के रहने वाले तबला वादक के बीच एक कार्यक्रम के दौरान मुलाकात हुई और यह मुलाकात देखते ही देखते प्यार में बदल गया और दोनों एक साथ रहने लगे। हंसी खुशी करीब ढाई वर्षो तक साथ रहने के बाद अचानक प्यार में तकरार हो गया और बात आगे बढ़ गई। अब दोनों एक दूसरे से अलग रहने लगे और एक दूसरे की शिकायत लेकर थाना तक पहुंच गए।
किन्नर ने आरोप लगाया है कि प्यार दिखा कर साथ में रहने लगा और साथ में रहते रहते शादी कर लिया और अब अपनाने से इंकार कर रहा है। वही तबला वादक का आरोप है कि ऐसी कोई बात नहीं थी। हम कार्यक्रम में तबला बजाते हैं। गरीब परिवार से आते हैं। डेढ़ वर्षो तक हमारी कमाई गई पूंजी ले ली अपना घर बना ली। अब जब उसको पैसा नहीं देता हूं। तब मुझे फंसाने की धमकी दे रही है।
वहीं दूसरी ओर इस आरोप पर पूछे जाने पर किन्नर ने बताया की युवक ने उससे शादी की है। उसका प्रमाण फोटो है। पहले सिर्फ उसे मेरा प्यार दिखता था, वंश-बच्चा नहीं । अब उसे अचानक उस वंश-बच्चा सभी चाहिए। घर से निकालने की बात कह कर युवक ने घर से निकाल दिया है। इसके खिलाफ मैंने थाना में आवेदन दिया है। इस तरह से अगर सभी क को धोखा मिलता रहा तो इंसान कहां जाएगा। इसलिए न्याय चाहिए।
