लालू के बेटे तेज प्रताप को दिख गए भगवान कृष्ण! जानिए, कैसे दिखे और कितने भव्य

बिहार: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के बड़े बेटे और वन-पर्यवरण मंत्री तेज प्रताप यादव एक बार फिर से चर्चा हैं। करीब एक माह बाद उन्होंने फिर से सपना देखा है। इस बार सपने में तेज प्रताप को साक्षात भगवान कृष्ण के दर्शन हुए। तेज प्रताप की जैसे ही नींद खुली उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखा। इसमें तेज प्रताप ने लिखा – “विश्व रूप दर्शन योग मैं मुकुट से सुशोभित चक्र और गदा से सुसज्जित शस्त्रों के साथ सर्वत्र दीप्तिमान लोक के रूप में आपके रूप को देख रहा हूँ। इस चमचमाती अग्नि में आपके तेज को देख पाना कठिन है जो सभी दि मेंशाओं से प्रस्फुटित होने वाले सूर्य के प्रकाश की भांति है।”

First Mulayam now Tej Pratap wakes up after seeing Lord Krishna in his  dream shared video - पहले मुलायम अब भगवान श्रीकृष्ण को सपने में देख नींद से  जागे तेज प्रताप, शेयरपोस्ट डालने के बाद ट्रोल भी हुए तेज प्रताप यादव
ट्वीटर पर पोस्ट शेयर करने के बाद तेज प्रताप यादव ट्रोल भी हुए। अर्पित आलोक नाम के एक यूजर ने लिखा कि भगवान कृष्ण ने ऐसे विशाल रूप को या तो अर्जुन को दिखाया या फिर तेज प्रताप जी को, जय श्रीकृष्ण। वहीं अतुल मिश्रा ने लिखा कि केवल अर्जुन, भीष्म, विदुर और संजय ही देख पायें थे। अब तेजप्रताप जी भी देख सकते हैं।

इससे पहले मुलायम सिंह भी आ चुके हैं सपने में
यह पहली बार नहीं जब मंत्री तेज प्रताप यादव ने सपना देखा। इससे पहले 22 फरवरी को तेज प्रताप यादव ने सपना देखने के बाद एक पोस्ट शेयर किया था। तब उन्होंने लिखा था कि सुबह मैंने स्वप्न में स्वर्गीय मुलायम सिंह जी को देखा। उन्होंने मुझे गले लगा कर स्नेहिल आशीर्वाद दिया.. मेरी कोशिश रहेगी कि मैं उनके दिखाए रास्ते पर आजीवन चलूं। सपना देखते के बाद तेज प्रताप साइकिल से मंत्रालय जाने लगे। कुछ दिन विधानसभा भी साइकिल से ही जाते दिखे थे।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading