विदेश में नौकरी के ऑफर पर बिहार-यूपी वालों ने लाइन लगा दी, अब घूम रहे थाने

बिहार से लेकर उत्तर प्रदेश तक के युवाओं ने लाइन लगा दी थी। यह सभी सोशल मीडिया के जरिए विदेश में नौकरी का ऑफर पाकर पटना पहुंचे थे। एक-दो नहीं, अबतक ऐसे युवाओं की तादाद 150 पार हो चुकी है। इराक में नौकरी के लिए जब कंसल्टेंसी के दफ्तर में ऑन पेपर प्रक्रिया होने लगी तो घर वाले भी खुश थे कि खूब पैसे आएंगे। कुछ ने छिपाकर तो कुछ ने घर वालों से लेकर पैसे जमा कराए ताकि वीजा आदि बन जाए। वीजा आ भी गया। लेकिन, जब इराक के लिए निकलने की बारी आई तो पता चला वीजा फर्जी है। लौटकर कंसल्टेंसी के दफ्तर पहुंचे तो ताला जड़ा था। अब ऐसे युवा पटना में थाने का चक्कर लगा रहे हैं। अब कंसल्टेंसी के डायरेक्टर समेत छह पर केस दर्ज हुआ है।

Fake Visa :विदेश में नौकरी के ऑफर पर बिहार-यूपी वालों ने लाइन लगा दी, अब  घूम रहे थाने - Fraud Of Lakhs From Bihar-up People On Job Offers In Iraq  And Arab

श्रीकृष्णापुरी थाना क्षेत्र में चल रही थी कंपनी
इराक की कंपनी में नौकरी दिलाने का झांसा देकर 150 युवाओं से करीब 50 लाख रुपये ठगकर कंसल्टेंसी के भागने की प्राथमिकी पटना के श्रीकृष्णापुरी थाने में दर्ज हुई है। ठगे गए युवाओं का आरोप है कि 15 मार्च से केस दर्ज कराने के लिए दौड़ रहे थे, अब जाकर प्राथमिकी हुई है। इस बीच कंसल्टेंसी वाले फरार भी हो गए और अब ट्रेसलेस हैं। कोई नंबर नहीं लग रहा है। ठगी के शिकार हुए सत्येेंद्र गुप्ता ने कहा कि मेरी पहचान का एक युवक इराक में काम करता है, उसे जब वीजा और इराकी कंपनी के बारे में पेपर्स भेजे तो सबकुछ फर्जी निकला। यूपी के देवरिया से आकर पटना के थाने में फरियाद लगा रहे राम ईश्वर के साथ ही अमरेंद्र सिंह, अतुल सिंह, रोहित सिंह, यशवंत सिंह आदि ने बताया कि 30 से 50 हजार रुपये तक एक-एक आवेदक से कंसल्टेंसी ने पूरी प्रक्रिया के नाम पर लिए थे।

13 मार्च को एक साथ उड़ने वाले थे, अब जमीन पर
इन सभी को कहा गया था कि वह 13 मार्च को एक साथ दिल्ली से इराक के लिए उड़ान भरेंगे, लेकिन वह तारीख आकर निकल गई। उसके बाद एक-एक कर कई आवेदक जुटे और पटना में कंसल्टेंसी को बंद पाकर थाने की दौड़ लगानी शुरू की। श्रीकृष्णापुरी थाना क्षेत्र स्थित अपूर्वा राधा कॉम्पलेक्स के फ्लैट नंबर 303 में लगातार ताला लटका है। आरपी इंटरनेशनल कंपनी का अब वहां नामलेवा भी कोई नहीं है। डायरेक्टर यशवंत सिंह, को-ऑर्डिनेटर अतुल सिंह के अलावा अमित अग्रवाल, श्याम पाठक और रोहित सिंह के खिलाफ केस दर्ज हो गया है। थानाध्यक्ष के अनुसार, इन लोगों के मोबाइल और ईमेल से जानकारी जुटाने का प्रयास किया जा रहा है।

 

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading