सहरसा: बिहार के सहरसा में गोलीबारी की गई. राजवाड़ा टोले निवासी बाप ने अपने बेटे से बातचीत कर रहा था. तभी उसने पिता को गोली मार दी. स्थानीय लोगों ने जख्मी पिता को आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उनका इलाज डॉक्टरों की देखरेख में जारी है. गोली लगने के बाद जख्मी राजवाड़ा टोला निवासी लखीचंद यादव ने अपने बेटे मनोज यादव को आरोपी बनाया.
पिता ने बेटे को समझाया तो मारी गोली
पिता ने बताया कि बेटा अवैध शराब का धंधा करता है. इसी का विरोध किया तब उसने गोली मार दी. जबकि पिता लखीचंद यादव भी अवैध शराब कारोबार में गिरफ्तार होकर कई बार जेल जा चुका है. इधर, दो दिनों पहले ही जेल से छूटकर वापस आया है. आरोपी की मां ने बताया कि मेरे सौतेले बेटे मनोज यादव ने हमारे साथ जबरदस्ती किया. उसके बाद हम अपने मायके जाकर रहने लगे थे. पति के वापस आने के बाद वहां से लौटे हैं.
आरोपी को पकड़ने में जुटी पुलिस
पीड़ित का कहना है कि हमें जेल से बाहर आने के बाद इस बात की जानकारी मिली. तब मैंने बेटे को समझाने की कोशिश की. उसी समय गुस्से में उसने कट्टा निकालकर गोली चला दी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है. साथ ही पुलिस ने आरोपी मनोज की गिरफ्तारी के लिए हर ठिकाने पर छापेमारी में कर रही है. अभी तक वह आरोपी मनोज पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ सका है.