पटना कॉलेज के वाणिज्य विभाग में मंगलवार की सुबह भीषण आग लग गई। आग लगने की सूचना मिलते ही लोदीपुर और पटना सिटी फायर स्टेशन से दमकल की आधा दजर्न गाड़ियां मौके पर भेजी गई। फिलहाल, आग पर काबू पा लिया गया है। अगलगी से कम्प्यूटर सहित कई अन्य सामान जलकर राख हो गया। पीरबहोर थाने की पुलिस और अग्निशमन पदाधिकारी मौके पर मौजूद है।

बताया जा रहा है कि मंगलवार को छठ पर्व में सुबह का अर्घ्य देकर घर लौट रहे कुछ लोगों ने पटना कॉलेज की बिल्डिंग से धुआं उठते देख डायल 112 को सूचना दी थी। सूचना मिलने के कुछ देर बाद ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचने लगी। आग कब लगी और कैसे इसके बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।
घटना की सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग के साथ-साथ पीरबहोर थाने की पुलिस भी पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। फिलहाल, पूरे मामले की जांच की जा रही है। आसपास में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। प्रारम्भिक जांच में आग का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है।