सुपौल: बिहार के सुपौल के पिपरा थाना क्षेत्र के बिशनपुर गांव में 68 लाख की लागत से बनाए जा रहे अंबेडकर छात्रावास में पेंट करने वाले एक मजदूर की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई. मजदूर का शव भवन के एक कमरे से मिला. मजदूर के शव को देख अन्य मजदूरों में भय का माहौल व्याप्त हो गया. घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
परिजनों के आने का है इंतजार
मंगलवार की सुबह घटना के बाद मजदूरों ने आनन-फानन में शव को नीचे उतारा और पुलिस को इसकी सूचना दी. मौके पर पहुंची पिपरा थाना पुलिस शव को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई और मृतक के परिजन को मामले की जानकारी दी. पुलिस परिजन के आने का इंतजार कर रही है. मृतक की पहचान छपरा जिले के पानापुर थाना क्षेत्र के रसौली निवासी विश्वनाथ राम के 24 वर्षीय पुत्र पवन कुमार के रूप में की गई है.
पवन के साथ दो भाई भी रहते थे
बताया जा रहा है कि मृतक का एक फुफेरा भाई एवं छोटा भाई भी निर्माणाधीन भवन में मजदूरी का कार्य करता है. जो एक साथ ही भवन में खाना-पीना करते थे. सिवान जिला निवासी मृतक के फुफेरा भाई अजय कुमार ने बताया कि पवन रात में खाना खाकर भवन के ऊपरी छत पर किसी से काफी देर तक फोन पर बात कर रहा था. इसके बहुत देर तक जब वह सोने के लिए कमरे में नहीं पहुंचा तो उसकी खोजबीन की जाने लगी. काफी देर खोजने के बाद उसका शव एक कमरे में मिला.