देखते ही देखते गंगा में डूब गए दो युवक, एक की मौ’त, दूसरे को SDRF की टीम ने बचाया

पटना : राजधानी पटना में गंगा स्नान के दौरान करतवबाजी दिखना दो युवकों को काफी महंगा पड़ गया।  इसमें एक युवक की मौके पर ही डूबने से मौत हो गई। वहीं, दूसरे को  SDRF की टीम ने काफी मश्कत के बाद बचाया। यह घटना कच्ची दरगाह स्थित गंगा नदी के किनारे की बताई जा रही है।

six people including five children died due to drowning in rajasthan |  राजस्थान में दिलदहला देने वाले हादसे- पांच बच्चों सहित छह लोगों की डूबने से  मौत | Hari Bhoomiमिली जानकारी के अनुसार, पटना में गंगा नदी में आठ फीट की ऊंचाई से छलांग लगाकर नहा रहे वाले दो युवक डूब गए। जिसमें प्रियांशु कुमार की डूबने से मौत हो गई, जिसका शव एसडीआरएफ दारोगा अशोक यादव ने अपनी टीम के साथ मिलकर बरामद किया है। वहीं नदी में डूब रहे दूसरे युवक निशांत कुमार को एसडीआरएफ ने डूबने के क्रम में बाहर निकाला और इलाज के लिए हॉस्पिटल भेज दिया है।

बताया जा रहा है कि, मृत युवक की न्यू बस स्टैंड बैरिया का  निवासी प्रियांशु कुमार  है, तो दूसरा युवक भूतनाथ निवासी निशांत कुमार है। यह दोनों युवक की आयु  20 से 25 साल बताई जा रही है।  यह दोनों युवक 8 फीट की ऊंचाई से गंगा नदी में छलांग लगाकर नहा रहे थे। इसी बीच अचानक अचानक 15 से 20 फीट गहरे पानी में चले गए। जिसके बाद एक युवक मौके पर ही मौत हो गई। जबकि, निशांत कुमार को एसडीआरफ ने बचा लिया।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading