पटना के महावीर मंदिर में लाखों राम भक्त करेंगे आज हनुमान के दर्शन, 20 हजार किलो नैवेद्यम तैयार

पटना:30 मार्च को यानी आज रामनवमी है। रामनवमी के दिन भगवान राम का जन्म हुआ था। ऐसे में रामनवमी को लेकर पूरा पटना शहर राममय नजर आ रहा है। महावीर मंदिर भी रामनवमी को लेकर सज-धज कर तैयार हो गया है। रामजन्मोत्सव के मौके पर महावीर मंदिर में लगभग चार लाख भक्तों की आने की संभावना है। भक्तों के लिए लगभग 20 हजार किलो नैवेद्यम तिरुपति के कारीगरों से बनवाया गया है। नैवेद्यम बिक्री के लिए 14 काउंटर बनाए गए हैं।

रामनवमी के दिन तीनों शिखरों पर होगी पुष्पवर्षा, देखने को मिलेगा जबरदस्त  नजारा | Flowers will be showered on all the three peaks of the temple in  patna; bihar bhaskar latest news -पटना जंक्शन प्रवेश द्वार एक पर, पटना जंक्शन ऑटो स्टैंड, डाकबंगला चौराहा, जीपीओ गोलंबर, वीर कुंवर सिंह पार्क समेत महावीर मंदिर परिसर में नैवेद्यम श्रद्धालुओं के लिए उपलब्ध रहेगा। महावीर मंदिर न्यास के सचिव आचार्य किशोर कुणाल ने बताया कि बुधवार की मध्यरात्रि सवा दो बजे से मंदिर का द्वार भक्तों के लिए खुल गया। वहीं, रामनवमी पर सुबह 10 बजे से महावीर मंदिर परिसर में पूजा प्रारंभ होगा और हनुमान ध्वज बदले जाएंगे।

16 बड़े स्क्रीन पर लाइव दर्शन की व्यवस्था

मंदिर में दोपहर में साढ़े ग्यारह बजे से साढ़े बारह बजे तक भगवान राम का जन्मोत्सव मनाया जाएगा। ऐसे भक्त जिनके हाथ में प्रसाद होगा, वे पंक्ति में खड़े होकर मंदिर के उत्तरी प्रवेश द्वार से प्रवेश करेंगे। महावीर मंदिर के गर्भगृह में विराजमान हनुमान के दोनों विग्रहों और राम दरबार के लाइव दर्शन की व्यवस्था की गई है। इसके लिए 16 बड़े स्क्रीन लगाए जाएंगे।

श्रद्धालुओं के लिए शरबत-पानी की व्यवस्था

भक्तों को वीर कुंवर सिंह पार्क तक ले जाने के लिए महावीर मंदिर के सामने, रेल इंजन के समीप और डाकबंगला चौक से मुफ्त बस फेरी सेवा का प्रबंध मंदिर की ओर से किया गया है। गर्मी और धूप को देखते हुए भक्तों के लिए जगह- जगह पर पानी और शरबत की व्यवस्था की जाएगी।

ड्रोन से की जाएगी पुष्प वर्षा

भगवान के दर्शनों के लिए बुधवार देर शाम से ही भक्त पहुंचने लगे थे। आधी रात बाद पट खुलते ही जयकारे लगाने लगे। जय श्रीराम के जयघोष, बैंड-बाजे और आकर्षक झांकियों के साथ शोभायात्रा निकाली जाएगी। वहीं, ड्रोन से दोपहर 12 बजे मंदिर परिसर पर गेंदे और गुलाब की वर्षा की जाएगी।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading