मुजफ्फरपुर में आपसी वि’वाद में दो पक्ष आपस में भीड़ गए. बताया जा रहा है कि जुम्मे की नमाज के बाद दोनों पक्ष में मारपीट शुरू हो गई. बीच सड़क पर जमकर लाठी डं’डे बरसाए गए हैं. इस घटना में एक महिला समेत सात लोग घायल हो गए हैं. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसके बाद प्रशासन पर सवाल खड़े किए जा रहे हैं कि बीच सड़क सरेआम इतना कुछ हो गया और पुलिस को खबर तक नहीं लगी.
जुम्मे की नमाज के बाद हुई झ’ड़प
घटना नगर थाना क्षेत्र के तिलक मैदान रोड की है. घटना को लेकर बताया जा रहा है कि जुम्मे की नमाज के बाद दोनों पक्षों में किसी बात को लेकर बहस शुरू हो गई. जिसके बाद देखते ही देखते बहस मारपीट में बदल गई. बीच सड़क पर लाठी डंडे से एक दूसरे पर हमला किया गया. जिसमें कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं, इस घटना में आरजेडी नेता वसीम अहमद मुन्ना भी घायल हो गए हैं. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, किसी ने घटना की वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया. जो की अब तेजी से वायरल हो रहा है.
चार लोगों को लिया गया हि’रासत में
घटना को लेकर बताया जा रहा है कि एक व्यक्ति खू’न से ल’थपथ सड़क पर पड़ा था और लोग तमाशा देख रहे थे. घटना की सूचना मिलने के बाद नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और घा’यलों को इलाजे के लिए सदर अस्पताल में भर्ती करवाया. दोनों पक्षों के ओर से थाने में आवेदन दिया गया है. जिसके बाद पुलिस ने दोनों तरफ से चार लोगों को हिरासत में लिया है.
तेजाब फेंकने का भी किया गया प्रयास
राजद नेता वसीम अहमद मुन्ना ने बताया कि तिलक मैदान रोड स्थित मस्जिद से नमाज पढ़कर हम सभी निकल रहे थे. इसी दौरान कुछ लोगों ने मिलकर घेर लिया और नगर निगम में केस को उठाने की ध’मकी दी. जब मैंने इंकार कर दिया तो आ’रोपियों ने हमला बोल दिया, इतना ही नहीं तेजाब फेंकने का भी प्रयास किया गया लेकिन प्रशासन के मौजूद रहने से हम सभी की जान बच गई.