पटना: पटना में मेडिकल एग्जाम (NEET)की तैयारी कर रहे छात्र ने सुसाइड कर लिया। रविवार सुबह उसने अपने घरवालों को फोन किया था। उसने कहा था कि उसका पढ़ाई में मन नहीं लग रहा है। इसके बाद उसने वीडियो बनाया और अपनी मां को भेजा और कुछ देर बाद केबल का फंदा बनाया और झूल गया। घरवालों ने जब वीडियो देखा तो उन्हें कुछ शक हुआ। इसके बाद छात्र को फोन किया तो कॉल रिसीव नहीं हुआ। कई बार फोन करने के बावजूद कॉल रिसीव नहीं हुआ तो परिजनों ने फौन गांधी मैदान थाने को इसकी जानकारी दी। इधर, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस के अनुसार, छात्र अंकित राज सालिमपुर इलाके के राम भवन के पास रहकर NEET की तैयारी करता था। कमरे में फंदे से लटकी हुई उसकी लाश बरामद हुई है। सुसाइड का मामला प्रतीत हो रहा है। कुछ लोगों से पूछताछ की जा रही है। मामले में आगे की कार्रवाई चल रही है। 
10 दिन पहले पटना आकर एडमिशन लिया था
परिजनों का कहना है कि अंकित ने दस दिन पहले पटना के आकाश इंस्टीट्यूट में NEET की तैयारी के लिए एडमिशन करवाया था। जब वह घर से पटना आ रहा था तो उसके पिता उससे लिपटकर फफक पड़े थे। अंकित की मौत के बाद इसका एक वीडियो भी सामने आया है। अंकित के पिता रो रहे हैं। उसकी बहन पिता को समझा रही है। पिता कह रहे थे मैं तुमसे दूर कैसे रहूंगा। अंकित की सुसाइड की खबर सुनकर वह दंग हैं। उनका कहना है कि मै चाहता था अंकित पढ़ लिखकर डॉक्टर बने। अगर से नीट की तैयारी नहीं करनी थी तो मुझसे एक बार कहता। मैं हमेशा उसकी ही सुनता था। अचानक वह ऐसा कदम उठाएगा मैंने सोचा नहीं था। परिजनों का कहना हे कि अंकित ने अपने माता-पिता के बारे में एक बार भी नहीं सोचा। पढ़ने में मन नहीं लग रहा था, ऐसा सुबह उसने कहा लेकिन कई बच्चे ऐसा कहते हैं, इसलिए ध्यान नहीं दिया गया। दोपहर में उसकी मौत की सूचना मिली तो दंग रह गए। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।