पूर्णिया: पूर्णिया के अमौर प्रखंड मुख्यालय के पास एक महिला ने रोड पर ही बच्चे को सुरक्षित जन्म दिया. हालांकि सूचना मिलते ही अमौर रेफरल अस्पताल से आशा कर्मी और एएनएम मौके पर पहुंचे. जहां स्थानीय महिलाओं और आशा कर्मियों की मदद से साड़ी से घेरकर रोड पर ही सुलेखा देवी ने बेटा को जन्म दिया. फिलहाल जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ है. इस दौरान स्थानीय लोगों ने भी मानवता की मिसाल पेश की.
प्रसूता के पति प्रमोद कुमार ने कहा कि वह अपनी पत्नी सुलेखा को बनकोरा गांव से बाइक से अस्पताल ला रहे थे. तभी प्रखंड मुख्यालय के पास उन्हें तेज प्रसव पीड़ा हुई और दर्द से वह छटपटाने लगी. इसकी सूचना लोगों ने अमौर अस्पताल के कर्मियों को भी दिया .तुरंत एंबुलेंस लेकर अस्पताल से आशा और एएनएम मौके पर पहुंचे. लेकिन तब तक स्थानीय आशा कर्मी किरण देवी की मदद से स्थानीय महिलाओं ने साडी से घेरकर रोड पर ही महिला का सुरक्षित प्रसव करवाया.
इसके बाद उसे अमौर अस्पताल लाया गया. जहां डॉक्टरों ने कहा कि जच्चा और बच्चा पूर्णता सुरक्षित है. प्रसूता अमौर थाना के बनकोरा गांव की रहने वाली है. इस काम में स्थानीय पत्रकार के साथ-साथ स्थानीय लोग और स्वास्थ्य कर्मियों की भी अच्छी भूमिका रही।