गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज में छात्र की चाकू से गोदकर की हत्या कर दी गई. ये मामला जिले के बरौली थाना क्षेत्र का है. जहां प्रेम नगर आश्रम के पास स्कूल जा रहे एक 15 वर्षीय 9वीं के छात्र की अज्ञात बदमाशों ने चाकू गोदकर हत्या कर दी. वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया में जुट गई है. मृतक की पहचान नगर थाना क्षेत्र के सरेया मोहल्ला निवासी अजय पटेल के 15 वर्षीय बेटा प्रीतम कुमार के रूप में की गई. घटना के बाद आक्रोशित स्थानीय लोग सड़क पर उतर आए और एनएच 27 को जाम कर दिया.
गोपालगंज में स्कूल जा रहे 9वीं के छात्र की हत्या
घटना के बारे में बताया जाता है कि प्रीतम रोज की तरह आज भी अपने स्कूल जा रहा था. इसी बीच अज्ञात बदमाशों ने उसकी गर्दन पर चाकू से हमला कर दिया. जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. इस घटना के बाद मौके पर अफरातफरी की स्थिति उत्पन्न हो गई. वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया में जुट गई है. पुलिस ने शव के पास से एक स्कूली बैग भी बरामद किया है. इस मामले में मृतक के दोस्त और उसकी मां को हिरासत में लिया गया है.
पिता की भी चाकू गोदकर हुई थी हत्या
इस हत्या की घटना से स्थानीय लोगों के बीच आक्रोश का माहौल है. स्थानीय लोगों ने शव को एनएच 27 पर रखकर प्रदर्शन किया. बताया जाता है कि मृतक के पिता अजय पटेल की हत्या भी 3 साल पहले चाकू गोदकर की गई थी. जिसके बाद से प्रीतम अपने मामा के घर बरौली थाना क्षेत्र के बतरदेह गांव में रहने लगा था. इस बीच, हत्या में प्यार का एंगल भी सामने आ रहा है. स्थानीय लोगों ने बताया कि दोनों लड़के एक ही लड़की से प्यार करते थे. जिस वजह से वारदात को अंजाम दिया गया है.