60 रुपए का पेट्रोल भरवाया.. पैसे मांगते ही ल’प्पड़-थ’प्पड़ की बरसात, जाते-जाते ता’बड़तोड़ फा’यरिंग

आरा : पेट्रोल पंप पर आए बदमाशों ने बाइक में 60 रुपए का पेट्रोल भरवाया, नोजल मैन ने जैसे ही पैसे मांगा तो उस पर लप्पड़-थप्पड़ की बरसात कर दी। इसके बाद उससे टंकी फुल करने की जिद्द करने लगे। जब वो नहीं माना तो उसकी जमकर पिटाई की। किसी तरह भागकर उसने जान बचाई। भागते-भागते वो एक मार्बल दुकान में छिप गया। इसके बाद बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी।

Bihar Crime: 60 रुपए का पेट्रोल भरवाया.. पैसे मांगते ही लप्पड़-थप्पड़ की बरसात, जाते-जाते ताबड़तोड़ फायरिंग - bihar crime bike riding criminals beat up and fired for demanding ...नवादा थाना क्षेत्र के न्यू बहिरो सहयोगी नगर स्थित पेट्रोल पंप पर तेल भराने के बाद पैसे मांगने पर बदमाशों ने उत्पात मचा दी। पेट्रोल भराने आए बाइक सवार हथियारबंद अपराधियों ने नोजल कर्मी की जमकर पिटाई की। इसके बाद नोजल कर्मी अपनी जान बचाने के लिए पेट्रोल पंप के पास एक टाइल्स मार्बल के दुकान में छिप गया। तभी अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। घटना को लेकर काफी देर तक अफरा-तफरी मची रही। फायरिंग के दौरान लोग इधर-उधर भागते नजर आए। जानकारी के अनुसार जख्मी नोजल कर्मी चांदी थाना क्षेत्र के जहनपुर गांव निवासी दिनेश कुमार यादव है।60 रुपए के पेट्रोल के लिए आफत में जान

टाइल्स मार्बल के दुकानदार विशाल कुमार ने बताया कि बाइक पर सवार तीन हथियारबंद अपराधी पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भरवाने आए। इसके बाद उन्होंने पेट्रोल पंप पर मौजूद नोजल कर्मी से 60 रुपए का पेट्रोल अपने बाइक में भरवाया। बिना पैसा दिए जाने लगे। जब नोजल कर्मी ने उनसे पैसा मांगा तो वो लोग उसे पीटने लगे। मारपीट के बाद बदमाशों ने बाइक की टंकी फुल कराने की जिद्द में नोजल कर्मी को दौड़ाकर पिटना शुरू कर दिया। अपनी जान बचाने को लेकर वो भागकर पेट्रोल पंप के कार्यालय में घुस गया। इसके बाद भी अपराधी नहीं माने और उसे ऑफिस से बाहर खींचकर उसकी जमकर पिटाई करने लगे।

मार्बल दुकान ने बताया कि जब हम अपने दुकान में कस्टमर से बात कर रहे थे, उसी वक्त किसी तरह भागकर वो मेरे पास आया। बचाने की गुहार करने लगा। तभी हथियारबंद अपराधी उसके पीछे भागते हुए मेरे दुकान के बाहर आ गए। ताबड़तोड़ दो राउंड फायरिंग की। फायरिंग के दौरान मेरे दुकान में बैठे एक कस्टमर बाल-बाल बचे। मेरे दुकान में लगा शीशा क्षतिग्रस्त हो गया। इसके बाद उन्होंने तीसरे राउंड फायरिंग की मगर गोली फंस गई। इसके बाद आधे घंटे तक अपराधी मेरे दुकान के बाहर उसका इंतजार करते रहे। फिर बाइक पर बैठकर हथियार लहराते हुए फरार हो गए। घटना के संदर्भ में नवादा थाना अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आगे की कार्रवाई में जुटी है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading