बिहार: भीषण गर्मी के बीच बिहार वासियों के लिए राहत की खबर सामने आई है. एक बार फिर मौसम ने करवट ली है. 21 अप्रैल को राज्य के कई इलाकों में मौसम का मिजाज बदला और प्रदेश के किसी भी इलाके में लू नहीं चली, जिससे लोगों को थोड़ी राहत पहुंची. वहीं, मौसम विभाग की मानें तो आगामी 5 दिनों तक प्रदेशवासियों को लू से राहत रहेगी. इसी के साथ दिन और रात के तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है. बता दें कि अप्रैल महीने के शुरुआत से ही राज्य में तापमान 40 डिग्री पहुंच गया था. वहीं राजधानी पटना समेत कई जगहों पर तापमान 43 डिग्री सेल्सियस से 44 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गया.
24 घंटे में आंधी-पानी की आशंका
वहीं, पिछले 24 घंटे में कुछ जगहों पर हल्की बारिश और बादल लगने की वजह से लोगदों को थोड़ी राहत मिली है. कई इलाकों में लगभग 5 डिग्री तक तापमान में गिरावट दर्ज की गई. बिहार के मौसम का मिजाज बदलने के पीछे दो ट्रफ लाइन है. एक ट्रफ लाइन मध्य यूपी और दूसरी लाइन बांग्लादेश में सक्रिय नजर आ रही है.
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार अगले 24 घंटे के अंदर राज्य के कई जगहों पर आंधी-पानी की आशंका जताई जा रही है. बता दें कि भीषण गर्मी और लू का ध्यान रखते हुए राज्य में स्कूलों की टाइमिंग भी बदल दी गई है. राजधानी पटना में स्कूलों का समय 10.45 तक कर दिया गया है.
लू से बचाव के उपाय
1. इसके लिए ज्यादा से ज्यादा पेय पदार्थ जैसे जूस, लस्सी, छाछ का सेवन करें.
2. जितना हो सके उतना पानी पिए.
3. घर से निकलने से पहले उचित मात्रा में पानी जरूर पिए.
4. वहीं धूप में जब भी निकले चेहरा और सर ढककर ही बाहर निकले.
5. कोशिश करें की हल्के रंग के कपड़े पहनकर ही बाहर निकले.