जमुई में डबल म’र्डर से स’नसनी: जंगल में ल’हूलुहान मिला श’व, दोनों को प’त्थर से कू’चा

जमुई: बिहार के जमुई में डबल मर्डर का सनसनीखेज मामला सामने आया है। जिले के चकाई थाना क्षेत्र के नक्सल प्रभावित सिमराढाव के जंगल में दो युवकों का शव लहूलुहान हालत में मिला है। पत्थर से कूचकर दोनों की हत्या की चर्चा है। दोनों शव एक दूसके के पास ही पड़े थे। एक युवक के दोनों हाथ भी पीछे की तरफ बंधे हुए हैं।

Double murder in Shahjahanpur: Son along with mother killed father and  grandmother - शाहजहांपुर में डबल मर्डर: बेटे ने मां के साथ मिलकर पिता और  दादी का किया कत्ल, क्या थी वजहपत्थर से हमले के कारण दोनों का चेहरा बुरी तरह खराब हो चुका है। सूत्र बताते हैं कि दोनों चरकापत्थर इलाके के रहने वाले हैं। एक युवक की पहचान रामकिशोर यादव के रूप में की गई है। हालांकि, दूसरे की पहचान नहीं की जा सकी है। जंगल में दो युवकों का शव मिलने की सूचना पर एसपी अभियान ओंकारनाथ सिंह और झाझा के एसडीपीओ राजेश मंडल मौके पर पहुंचे और छानबीन शुरू की। बताया जा रहा है कि शराब तस्करी के विवाद में दोनों की हत्या की गई है।

युवकों ने छात्र सहित तीन भाइयों को पीटकर किया घायल

वहीं, शहर स्थित एक कोचिंग सेंटर के समीप रविवार को कुछ युवकों ने एक छात्र सहित तीन भाइयों को पीटकर घायल कर दिया। तीनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायलों में सिरचंद नवादा मोहल्ला निवासी कपिल कुमार, मनोज कुमार और विपिन कुमार हैं। विपिन कुमार दसवीं का छात्र है और ज्ञान गंगा कोचिंग में पढ़ाई करता है।

कोचिंग से घर जाने के दौरान दो दिन पूर्व साइकिल लगाने को लेकर महिसौड़ी निवासी अंकित कुमार से झड़प हो गई थी। स्थानीय लोगों के हस्तक्षेप कर झगड़ा शांत करा दिया था। रविवार को उक्त युवक दोस्तों के साथ कोचिंग पहुंचा और विपिन के साथ मारपीट करने लगा। तभी विपिन ने अपने स्वजन को इसकी सूचना दी। सूचना के बाद विपिन कुमार का भाई व अन्य युवक कोचिंग पहुंचे। इसके बाद उन लोगों के साथ मारपीट की। इसमें छात्र विपिन और उसके दो भाई बुरी तरह घायल हो गए।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading