बांका : थाना क्षेत्र के तिलकपुर गांव में सोमवार को एक विषैले सांप के काटने से स्व अरविंद यादव के 11 वर्षीय पुत्र अविनाश कुमार की झाड़-फूंक दौरान मौत हो गई। मृतक सरस्वती शिशु मंदिर मथुरा साहबगंज में चौथी कक्षा का छात्र था। घटना के बाद स्वजनों में कोहराम मच गया। सूचना मिलते ही पंचायत के मुखिया रामानंद पंडित मृतक के घर पहुंचकर मृतक के स्वजनों को हरसंभव सरकारी लाभ मुहैया कराने का आश्वासन दिया।
बच्चे के पिता की तीन साल पहले हो चुकी मौत
मृतक के पिता का भी तीन साल पूर्व आकस्मिक निधन हो गया है। घर की आर्थिक स्थिति काफी दयनीय है। किसी तरह मेहनत मजदूरी कर मृतक की मां बबीता देवी मृतक एवं छोटे पुत्र अक्षय कुमार, पुत्री सपना कुमारी का पालन पोषण कर रही थी। सभी स्वजनों का रो- रोकर बुरा हाल है। स्वजन के अनुसार, बेटा पड़ोस के चार साथियों के साथ घर से बगल स्थित एक झोपड़ी में प्रतिदिन पढ़ाई करता था और रात्रि में वहीं सो जाता था।