जमुईः बिहार के जमुई के सदर थाना क्षेत्र के मंझवे गांव में मंगलवार की सुबह एक बुजुर्ग महिला ने आत्महत्या करने की कोशिश की. पहले तो उसने खुद को आग लगा लिया फिर कुएं में छलांग लगा दी. हलांकी ग्रामीणों ने आनन-फानन में वृद्ध महिला को कुएं से निकालकर इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां महिला इलाज जारी है. वृद्ध महिला की पहचान सदर थाना क्षेत्र के छठू धनामा निवासी 70 वर्षीय महिला के रूप में की गई.
शरीर पर किरोसिन छिड़क कर लगाई आग
बताया जाता है कि वृद्ध महिला की एक पुत्री है और उसकी शादी हो चुकी है. कई साल पहले उसके पति की भी मृत्यु हो चुकी है जिससे वृद्ध महिला अकेले ही अपने घर में रह रही थी. वहीं मंगलवार की सुबह महिला ने मंझवे नदी घाट के आसपास आत्महत्या करने की नियत से अपने शरीर पर किरोसिन छिड़क कर खुद को आग लगा लिया और पास के ही कुएं में छलांग लगा दी. इस दौरान ग्रामीणों की नजर पड़ी तो आनन-फानन में ग्रामीणों द्वारा कुएं से निकालकर उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है.
सदर अस्पताल में हो रहा महिला का इलाजइधर पास के ही नबीनगर के चौकीदार शंकर पासवान ने बताया कि सूचना प्राप्त हुई की मंझवे नदी घाट के आसपास एक महिला ने खुद को आग लगाकर कुएं में छलांग लगा दिया है. जिसके बाद इसकी सूचना जमुई थाना की पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और ग्रामीणों के सहयोग से इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. इधर ग्रामीणों का कहना है कि वृद्ध महिला का यह कदम आर्थिक तंगी के कारण हो सकता है. हालांकि इस तरह का कदम उठाए जाने के पीछे असल वजह क्या थी, इसका पता अभी नहीं चल सका है.