पटना: राजधानी पटना में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई. विजय नगर स्थित लेन नम्बर 6 में सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले तभी बीच रास्ते में ही उन्हें किसी ने चारों ओर से घेर लिया और गोली मारकर हत्या कर दी. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे पटना सिटी एसपी राजेश कुमार सहित तीन थाने की पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच भेज दिया और जांच पड़ताल में गई है.
सुबह में घुमने निकले व्यक्ति की हत्या
यह गोलीबारी की घटना अहले सुबह की बताई जा रही है. रूपसपुर इलाके में विजयनगर में एक व्यक्ति को अपराधियों ने घर से बुलाकर सिर में गोली मारकर हत्या कर दी है. मृतक के बेटे के अनुसार यह मामला नोएडा में उनकी बेटी की हत्या से भी जुड़ा हुआ है. उसने बताया कि उसके पिता रंजन सिंह अपनी बेटी की हत्या मामले के भी गवाह थे. इसी कारण उन अपराधियों ने इनकी भी गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक की पहचान रुकनपुरा निवासी रंजन सिंह के रूप में हुई है.
बहन की हत्या के बाद पिता की हत्या
मृतक के पुत्र मुन्ना ने बताया कि 8 माह पहले मेरी बहन को दिल्ली में ले जाकर उसकी हत्या कर दी गई थी. उस हत्या के भी गवाह मेरे पिता रंजन सिंह थे. इसीलिए आज मेरी बहन के हत्यारों ने आज पिता की भी हत्या कर दी. उसने बताया कि आज सुबह मॉर्निंग वॉक के लिए निकले थे. तभी उन्होंने 6 बजकर 11 मिनट पर हमें फोन करके बताएं कि हमें सुबह प्रोफेसर सुमन और पवन के साथ दो-तीन लोगों ने घेर लिया है. तब हम आनन-फानन में घर से निकले, तब कुछ ही देर में पुलिस का कॉल आया कि हमारे पिता की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. हत्या के पीछे हमारे बहन के ससुराल पक्ष के लोगों का हाथ है.
बेटी के ससुर ने फोन कर बुलाया
सिटी एसपी राजेश कुमार ने बताया कि मृतक रंजन को फोन कर उनकी बेटी के ससुर अभयानंद सिंह ने बुलाया था. उनके घर के सामने ही दो गोली मारकर अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी.