बक्सर: बिहार के बक्सर में डुमरांव नावानगर मुख्य मार्ग पर एक ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया। इस हादसे में उसमें सवार आधा दर्जन लोग घायल हो गए। वहीं, एक मजदूर की दबने से मौके पर ही मौत हो गई। लोगों के चीखने की आवाज सुन स्थानीयों ने घायलों को डुमरांव अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया। घटना NH-120 पर गुरुवार की रात नौ बजे की है। वहीं, सूचना पाकर मौके पर पहुंचे डुमरांव थाना अध्यक्ष ने मजदूर के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के मुताबिक, डुमरांव जेपी चाट दुकान पर मजदूरी करने वाले देवनाथ यादव (50) खलवा इनार निवासी हैं। जो दुकान बंद होने पर ऑटो में सवार होकर वापस घर जा रहे थे, जिसमें आठ लोग और सवार थे। ऑटो जैसे ही कोरानसराय के नजदीक टेढ़की पुल के पास पहुंचा, तभी सामने से एक तेज रफ्तार लग्जरी कार आ रही थी। इससे ऑटो चालक चकमा खा गया और ऑटो से नियंत्रण खो दिया। ऑटो जैसे ही टेढ़की पुल से आगे बढ़ा अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया। इस दौरान ऑटो के नीचे दबने से देवनाथ यादव की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर मृतक की मां, पत्नी और बच्चे रोते हुए पहुंचे। जहां उनका रो-रो कर बुरा हाल था। इस हृदय विदारक दृश्य को देखकर मौके पर मौजूद अन्य लोगों की भी आंखें नम हो गईं। वहीं, सूचना पर पहुंचे डुमरांव थाना प्रभारी विन्देश्वरी राम ने शव को कब्जे में ले लिया। फिर परिजनों की सहमति पर पंचनामा बना शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज आगे की कार्रवाई में जुट गए।