रोहतास: बिहार के रोहतास में बुआ और भतीजे की सड़क हादसे में मौत हो गई. दरिहट थाना क्षेत्र के हुरका गांव निवासी 24 वर्षीय युवक चितरंजन कुमार अपनी बुआ को बाइक पर बिठाकर करूप की ओर जा रहा था. तभी मकराईन पुल के पास पहुंचते ही आगे चल रहे एक वैन से साइड लेने की कोशिश करने लगा. उसी समय सामने से आते हुए 18 चक्के की ट्रेलर की चपेट में आ गया. मौके पर ही बुआ और भतीजे की दर्दनाक मौत हो गई. नाराज लोगों ने मुआवजे और स्पीड ब्रेकर की मांग को लेकर सड़क को जाम कर दिया.
बुआ-भतीजे की ट्रेलर से कुचलकर मौत
दरिहट थाना क्षेत्र अंतर्गत मकराइन पुल के पास बाइक सवार को पहुंचते ही एक वाहन को ओवरटक करते हुए सामने से आ रहे 18 चक्के की ट्रेलर ने अपनी चपेट में ले लिया. तभी बाइक सवार बुआ और भतीजे की मौत हो गई. स्थानीय शिव गांधी ने बताया कि इस पुल पर अवैध ऑटो स्टैंड और अवैध बस स्टैंड के कारण अक्सर सड़क हादसे होते रहते हैं. जबकि स्थानीय प्रशासन का इस ओर कोई ध्यान नहीं जा रहा है. यहीं नहीं बालू लादने के लिए मकराइन बालू घाट से दिन रात अवैध बालू लादने का काम होता है. पुल के दोनों साइड बालू की मोटी परत जमा हो चुकी है. जिस कारण इस जगह पर हादसे होते हैं.

21 मई को थी शादी
सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर किसी तरह जाम को हटवाया. वहां से शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सासाराम सदर अस्पताल भेज दिया है. जबकि घटना के बाद वहां से चालक फरार हो गया. वहां पर मौजूद वैन को पुलिस ने जब्त कर लिया. परिजनों के मुताबिक मृतक चितरंजन का हुरका गांव मे आटा-चक्की और तेल-मिल का अपना व्यवसाय है. इसी से वह परिवार का गुजारा करता था. अगले महीने 21 मई को ही नोखा थाना क्षेत्र के शिवपुर में शादी तय हुई थी.